जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय पर हमले का आरोप लगाने वाली बेंगलुरु की एक मॉडल के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया. मॉडल हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chnadranee) ने कुछ दिनोंपहले आरोप लगाया था कि डिलीवरी ब्वॉय ने खाना देर से पहुंचाने की शिकायत करने पर उस पर हमला कर दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने कहा था कि उल्टा हितेशा ने ही 9 मार्च को उसे चप्पलों से मारा था और गालियां दी थीं. इस बीच, हितेशा ने टि्वटर से अपना वह वीडियो हटा दिया जिसके आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को कामराज को गिरफ्तार किया था.
Zomato केस : डिलीवरी ब्वॉय का दावा- कस्टमर को अपनी गलती से लगी थी चोट, उसी ने किया था हमला
हितेशा चंद्राणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उसकी नाक से जो खून बह रहा है वह डिलीवरी एक्जीक्यूटिव द्वारा किए गए हमले हमले का परिणाम है. वीडियो में हितेशा ने अपनी नाक की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'मेरा जोमेटो डिलीवरी आर्डर लेट हो गया था और मैं कस्टमर केयर के एक्जीक्यूटिव से बात कर रही थी तभी डिलीवरी के लिए आए शख्स ने यह किया. उसने मुझे हिट किया और खून बहते देख मुझे छोड़कर भाग निकला.' बाद में शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में हितेशा की नाक पर बैंडेज लगा दिखा था.
बेंगलुरू की महिला का आरोप, 'Zomato के डिलीवरीमैन ने हमला किया', नाक से बहने लगा था खून
पुलिस में मामला जाने के बाद आरोपी कामराज ने मारपीट से इनकार किया था और महिला पर ही चप्पलों से पीटने का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.