अब जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने आरोप लगाने वाली महिला पर दर्ज कराया केस

पुलिस में मामला जाने के बाद आरोपी कामराज ने मारपीट से इनकार किया था और महिला पर ही चप्पलों से पीटने का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अब पुलिस ने कामराज की शिकायत पर महिला हितेशा चंद्राणी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बेंगलुरु:

जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय पर हमले का आरोप लगाने वाली बेंगलुरु की एक मॉडल के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया. मॉडल  हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chnadranee) ने कुछ दिनोंपहले आरोप लगाया था कि डिलीवरी ब्वॉय ने खाना देर से पहुंचाने की शिकायत करने पर उस पर हमला कर दिया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर हितेशा चंद्राणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने कहा था कि उल्टा हितेशा ने ही 9 मार्च को उसे चप्पलों से मारा था और गालियां दी थीं. इस बीच, हितेशा ने टि्वटर से अपना वह वीडियो हटा दिया जिसके आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को कामराज को गिरफ्तार किया था.

Zomato केस : डिलीवरी ब्वॉय का दावा- कस्टमर को अपनी गलती से लगी थी चोट, उसी ने किया था हमला

Advertisement

हितेशा चंद्राणी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उसकी नाक से जो खून बह रहा है वह डिलीवरी एक्‍जीक्‍यूटिव द्वारा किए गए हमले हमले का परिणाम है. वीडियो में हितेशा ने अपनी नाक की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'मेरा जोमेटो डिलीवरी आर्डर लेट हो गया था और मैं कस्‍टमर केयर के एक्‍जीक्‍यूटिव से बात कर रही थी तभी डिलीवरी के लिए आए शख्‍स ने यह किया. उसने मुझे हिट किया और खून बहते देख मुझे छोड़कर भाग निकला.' बाद में शेयर किए गए एक अन्‍य वीडियो में हितेशा की नाक पर बैंडेज लगा दिखा था.

Advertisement

बेंगलुरू की महिला का आरोप, 'Zomato के डिलीवरीमैन ने हमला किया', नाक से बहने लगा था खून

पुलिस में मामला जाने के बाद आरोपी कामराज ने मारपीट से इनकार किया था और महिला पर ही चप्पलों से पीटने का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article