यजुवेंद्र चहल को लेकर युवराज सिंह के महीनों पुराने बयान का मसला फिर उठा, हरियाणा में दर्ज हुआ नया केस

जून, 2020 में युवराज सिंह ने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में रोहित शर्मा के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल पर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था. हिसार में इस मुद्दे पर फिर एक बार केस दर्ज कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
युजवेंद्र चहल पर युवराज सिंह की टिप्पणी से पिछले साल काफी विवाद हुआ था. (फाइल फोटो)
हिसार:

आठ महीनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज़ सिंह ने एक इंस्टाग्राम लाइव वीडियो के दौरान युजवेंद्र चहल को लेकर 'गैरइरादतन टिप्पणी' की थी, जिसे लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था. लेकिन अब यह मामला फिर उठा है. रविवार को हरियाणा के हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने युवराज सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. केस में युवराज के खिलाफ युजवेंद्र चहल के खिलाफ 'जातिवादी टिप्पणी' करने का आरोप लगाया गया है.

जून, 2020 में हुई इस घटना पर विवाद उठने के बाद युवराज सिंह ने कहा था कि उन्हें 'गलत समझा गया है.' इस लाइव इंस्टा वीडियो में वो अपने पूर्व टीममेट रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पर एक टिप्पणी की थी. दोनों क्रिकेटर यहां चहल के टिक-टॉक वीडियो पर टिप्पणियां करते नजर आए थे. इसी दौरान की युवराज की एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और इस पर विरोध हुआ था.

रविवार को हिसार में एक दलित एक्टिविस्ट ने पुलिस केस दर्ज कराई है और युवराज को गिरफ्तार किए जाने और उनके खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. मामले में IPC की  153, 153A, 295, 505 की धाराओं और SC/ST Act की 3 (1) (r) and 3 (1) (s) धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : चेन्नई यात्रा पर PM मोदी को मिला भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच का जबरदस्त व्यू, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Advertisement

बता दें कि पिछले साल जून में भी हिसार के एक वकील ने युवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

Advertisement

युवराज ने उस वक्त ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर 'गैरइरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के लिए दुख जताया था और कहा था कि 'यह स्पष्ट करने के लिए है कि मैंने भी किसी भी तरह के भेदभाव में विश्वास नहीं किया है, चाहे वो जाति हो, रंग हो, नस्ल हो या लिंग हो. मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की भलाई में लगाई है और लगा रहा हूं. मैं हर किसी के सम्मानजनक जिंदगी के अधिकार में विश्वास करता हूं. मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था तो मुझे गलत तरीके से लिया गया, जो गैरजरूरी था. हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुख जता रहा हूं. भारत और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार अंतहीन है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari