सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालकर लड़कियों को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर सेल ने सोशल मीडिया के जरिये लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो डालकर उनके साथ धोखाधड़ी और उन्हें परेशान करने के आरोप में फरीदाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी 50 से अधिक लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर सेल ने सोशल मीडिया के जरिये लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो डालकर उनके साथ धोखाधड़ी और उन्हें परेशान करने के आरोप में फरीदाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अब तक वो 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है जिनमें कई नाबालिग भी हैं.आरोपी 19 साल का रहीम खान है, उसके कब्जे से साइबर सेल की टीम ने एक मोबाइल और कुछ अश्लील वीडियो भी बरामद किया है.

रहीम फरीदाबाद का रहने वाला है, दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक  आरके पुरम पुलिस थाने में में ऑनलाइन धोखाधड़ी और अश्लील वीडियो भेजने के मामले में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने उसकी अश्लील तस्वीर लगा दी है,  साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जानकारी इक्ट्ठा कर आरोपी को घर से पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वो पूरे भारत में 50 से अधिक लड़कियों को शिकार बना चुका है जिनमें कई नाबालिग है.सबके पहले वो लड़कियों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये दोस्ती करता फिर उनकी अश्लील तस्वीर मंगाता या खुद ही तस्वीर को मॉर्फ्ड कर सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article