सवाल पूछने पर लाठियां खा रहा युवा... छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर बोले केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो एक्स पर पोस्‍ट किया और कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केजरीवाल ने एसएससी परीक्षा को लेकर कहा कि जब प्रक्रिया सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है.
  • कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
  • केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश का युवा अपने भविष्य के सवाल पूछने पर लाठियां खा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. अब केजरीवाल सहित अन्‍य नेताओं ने लाठीचार्ज को छात्रों के सपनों और उनकी उम्मीदों पर बड़ा हमला बताया है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिए सवाल पूछने पर देश का युवा लाठियां खा रहा है.

"आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो एक्स पर पोस्‍ट किया और कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है.

युवाओं के सपनों और उम्‍मीदों पर वार: केजरीवाल 

उन्‍होंने कहा कि एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा?

उन्‍होंने कहा कि युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है. युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मज़ाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा.

छात्रों और शिक्षकों की मांगों का AAP ने किया समर्थन 

आम आदमी पार्टी ने एसएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ छात्रों और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है. साथ ही छात्रों का मांग का समर्थन करते हुए एसएससी की ओर से तकनीकी खामियों, अचानक परीक्षा रद्द होने और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का विरोध किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra के EX CM Prithviraj Chavhan का Hindu पर विवादित बयान 'सनातनी या हिंदू आतंकवाद कहें...'