मुंबई के वर्ली इलाके में एक मजदूर की ग्राइंडर में फंसने से मौत हो गई. इस घटना के बाद दादर पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना में 19 वर्षीय सूरज नारायण यादव की मौत हो गई है. सूरज झारखंड का मूल निवासी था और पिछले कुछ महीनों से सचिन कोठेकर के सड़क किनारे बने चाइनीज फूड स्टॉल पर काम कर रहा था.
इस मामले में पुलिस ने सड़क किनारे चाइनीज फूड स्टॉल के मालिक सचिन कोठेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह घटना उस समय हुई, जब यादव मंचूरियन और चाइनीज भेल के लिए कच्चा माल तैयार करने के लिए ग्राइंडर मशीन चला रहा था. उसके पास ऐसे उपकरणों को चलाने का कोई पूर्व अनुभव या तकनीकी ज्ञान नहीं था. कोठेकर ने कथित तौर पर उसे उचित सुरक्षा उपाय या प्रशिक्षण दिए बिना काम सौंपा था.
सूरज यादव एक कमरे में कच्चे माल को पीस रहा था जिसमें बुनियादी सुरक्षा सावधानियों का अभाव था. उसकी शर्ट ग्राइंडर मशीन में फंस गई और वह ग्राइंडर के चेपट में आ गया. वह ग्राइंडर में इस तरह फंसा था जहां उसको निकालन मुश्किल हो रहा था.
पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड ने सूरज यादव को निकाला और नजदीकी केम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.