जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निपटा दिया... भुज एयरबेस पर बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगों के टैक्स का पैसा आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी. इतना ही नहीं लश्कर और जैश के टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से खड़ा करने के लिए पाक ने उन्हें मदद करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

"यह वह सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं, शौर्य का प्रतीक है.
यह वह सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं, संकल्प का प्रतीक है.
यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है."  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जवानों को बधाई दी. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि भारत सिर्फ विदेशों से निर्यात किए गए हथियारों पर ही निर्भर नहीं है. हमारे देश में बने हथियार भी अचूक और अभेद्य हैं. ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को खुद पाकिस्तान ने स्वीकार किया है. ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है. पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन अटैक की हंसी में उड़ाते हुए राजनाथ ने कहा कि भारत में लोग उनके गिरने के वीडियो बना रहे थे. उन्होंने जवानों से कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने पाकिस्तान को निपटा दिया. उन्होंने सैनिकों के शौर्य का सलाम करते हुए रामधारी सिंह दिनकर की कविता की लाइनें पढ़ीं- 

सेनानी करो प्रयाण अभय,
भावी इतिहास तुम्हारा है,
ये नखत अमाँ के बुझते हैं,
सारा आकाश तुम्हारा है.

 

राजनाथ के पाकिस्तान पर बड़े पंच

पंच नंबर-1

आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे पाकिस्तान की धरती पर मौजूद नौ ठिकानों को तबाह किया गया.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंच नंबर-2 

भारत में लोग पाकिस्तान के ड्रोन आते देख भाग नहीं रहे थे, बल्कि हमारे डिफेंस सिस्टम के हाथों उनको मार गिराने के वीडियो बना रहे थे.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंच नंबर-3

ब्रह्मोस की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार कर लिया है. हमारे देश में कहावत काफी पुरानी है- दिन में तारे देखना. लेकिन भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पाकिस्तान की सरकार ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लग गई है. पाकिस्तानी सरकार वहां के नागरिकों के टैक्स का पैसा जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर को 14 करोड़ देने में खर्च करेगी.

भुज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि आपने पाकिस्तान में आतंकी संगठन को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगों के टैक्स का पैसा आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी. इतना ही नहीं लश्कर और जैश के टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से खड़ा करने के लिए पाक ने उन्हें मदद करने की घोषणा की है. IMF से जो पैसा मिला है वो पैसा भी इन टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को फंड करने में इस्तेमाल होगा, ये मेरा मानन है. 

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता किसी टेरर फंडिंग से कम नहीं है. भारत चाहेगा कि IMF पाकिस्तान को किसी तरह की फंडिंग ना करे. भारत चाहेगा कि IMF जो हम फंडिंग करते हैं उसे किसी भी तरीके से आतंकवाद को सपोर्ट करने में किया जाए. 

अगर पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार रहते हैं तो इस बात से नहीं मुंहमोड़ा जा सकता है कि ये हथियार कभी ना कभी आतंकी के हाथों में जा सकता है. ये एक गंभीर चिंता का विषय है. इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज संदेश देना चाहूंगा कागज का है लिबास, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो. आपने पूरे देश को यकीन दिलाया है कि नया भारत अब सहन नहीं करता बल्कि अब वो पलट कर जवाब देता है. मैं चाहे जो कुछ बोलूं लेकिन मेरे शब्द आपके कार्य को मापने में कम ही साबित होंगे. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप
Topics mentioned in this article