"आप मुझे जिंदगी भर के लिए अयोग्य घोषित कर दीजिए, मैं फिर भी ...", राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.  

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको लगता होगा कि मैं ये सब कुछ होने के बाद डर जाऊंगा पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. 

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें ...
  1. मेरी संसद सदस्यता इसलिए रद्द की गई क्योंकि पीएम मोदी को मेरे अगले भाषण से डर लग रहा था. इसलिए वो चाहते ही नहीं थे कि मैं संसद में आगे भाषण दूं. 
  2. मुझे इसलिए अयोग्य साबित किया गया क्योंकि वो असल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं.
  3. पीएम मोदी और बीजेपी को लगता है कि ऐसा करने से मैं रुक जाऊंगा. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. 
  4. अगर केंद्र सरकार मुझे जेल में भी डाल देगी तब भी मैं अपनी बातों पर अड़ा रहूंगा. मैं सत्य का साथ नहीं छोड़ सकता. 
  5. वो चाहते हैं कि मैं माफी मांगू लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं सावरकर नहीं गांधी. और गांधी कभी माफी नहीं मांगते. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Brahmos Missile: भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, Lucknow में ब्रह्मोस यूनिट शुरू |NDTV India
Topics mentioned in this article