"राज्य में माफियाओं का हाल तो आप देख ही रहे हैं...", हापुड़ में बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता तो सुरक्षित है. विकास के बारे में सोच रहीं हैं. अगर कोई परेशान हैं तो‌ परिवादी लोग परेशान हैं और तमंचा वादी भी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सीएम योगी ने हापड़ु में की रैली
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर रही हैं. सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को हापुड़ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सब तो देख ही रहे हैं कि हमारी सरकार ने माफियाओं का क्या हाल हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जब हमसे हम सत्ता में आए हैं तब से राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है. राज्य की मौजूदा कानन व्यवस्था ऐसी है कि अपराधी अपराध करने से पहले दस बार सोचते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 11 मई को मतदान होना है.

"प्रदेश की जनता विकास के बारे में सोच रही है" 

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था. पर्व त्यौहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था. आज कर्फ्यू नहीं आज तो कांवड़ यात्रा निकलतीं है. 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ. पेशेवर माफियाओं और अपराधियों का हाल तो आप देख ही रहे होंगे. प्रदेश की जनता तो सुरक्षित है. विकास के बारे में सोच रहीं हैं. अगर कोई परेशान हैं तो‌ परिवादी लोग परेशान हैं. और तमंचा वादी परेशान हैं. लोग मुझसे कहते थे. चुनाव आ रहा है. कोरोना फिर से आ रहा है. मैंने कहा कोरोना यहां कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. कोरोना को हमने क़ैद कर लिया. 

विपक्ष पर साधा निशाना

हापुड़ से पहले सीएम योगी ने बस्ती में भी एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी विकास का विजन नहीं देखा, वो विकास क्या करा पाएंगे. उन्‍होंने कहा, ‘‘साहित्यकारों की इस भूमि ने पिछली सरकारों की उपेक्षा का दंश झेला. एक साहित्यकार ने तो यहां तक कहा था कि ‘बस्ती को बस्ती कहूं, तो का को कहूं उजाड़.' आज सचाई यह है कि बस्ती इस मुहावरे से ऊपर उठकर नये ओज और तेज के साथ विकास के नये प्रतिमान स्थापित करते दिख रही है. आज महर्षि वशिष्ठ के नाम पर यहां मेडिकल कॉलेज है.''

Advertisement

सीएम योगी ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

आदित्‍यनाथ ने कहा कि कभी बस्‍ती जिले के ही मुंडेरवा में किसानों पर गोलियां चलवाई गयी थीं लेकिन भाजपा सरकार ने यहां नई चीनी मिल स्‍थापित की है. मुख्यमंत्री ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब किसी माता बहन को धुंए से फेफड़े का रोग नहीं होता है, क्योंकि यहां सभी घरों में उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब सरकार दीपावाली और होली में मुफ्त गैस सिलेंडर देगी, अब बस्ती में जब बेटी का जन्म होता है तो मंगल गीत गाये जाते हैं कि घर में सुमंगला आई है. सरकार अब बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई और विवाह तक सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.''

Advertisement

पहले चरण का मतदान आज, CM योगी आदित्यनाथ ने दिया वोट

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी
Topics mentioned in this article