1 नवंबर को भी छुट्टी, योगी सरकार ने यूपीवालों को दे दिया '4 छुट्टी' वाला बंपर दिवाली गिफ्ट

उत्तर प्रदेश में त्योहारों के सीजन में लोगों को एक और तोहफा मिला है. दरअसल एक नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है. अब यूपी सरकार के कर्मचारी लॉन्ग वीकेंड एजॉय कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 1 नवंबर की छुट्टी का ऐलान.

दीवाली के मौके पर हर किसी को छुट्टी की दरकरार होती है. छुट्टी की राह देख रहे कर्मचारियों और लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली का शानदार तोहफा (UP Government Diwali Gift) दिया है. योगी सरकार ने 1 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान (1 November Leave In UP) किया है. सरकार के इस आदेश के अनुसार 31 तारीख के साथ ही 1 तारीख को भी छुट्टी रहेगी. आज सरकार ने इसकी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-बद्रीनाथ और केदारनाथ में 1 नवंबर को क्यों मनाई जा रही दिवाली?

UP वालों की बल्ले-बल्ले, पूरे 4 दिन की छुट्टी

योगी सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालय और माध्यमिक स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे. सरकार का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है. उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को दीवाली के अगले दिन छुट्टी दे दी है.

उत्तराखंड में भी 1 नवंबर की छुट्टी

पुष्कर धामी सरकार ने भी दीवाली की छुट्टी 31 अक्तूबर को घोषित की है. लेकिन 1 नवंबर को भी उन्होंने छुट्टी का ऐलान कर दिया है. उसके अगले दिन शनिवार और फिर रविवार है. इस तरह से कर्मचारियों को गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार, पूरे 4 दिनों की छुट्टी मिल गई है.  

Advertisement

यूपी-उत्तराखंड वालों का लॉन्ग वीकेंड

यूपी की योगी सरकार ने भी बिल्कुल ऐसा ही ऐलान किया है. अब यूपी के कर्मचारी भी 4 दिन तक छुट्टी का लुत्फ उठा सकेंगे.  दीवाली ऐसा त्योहार है, जब हर किसी को यही चाहत होती है कि छुट्टियां मिल जाएं तो बात बन जाए.त्योहार की तैयारियों के बाद लोग इतना थक जाते हैं कि चाहत तो आराम करने और अपनों से मेल-मिलाप की होती है. लेकिन छुट्टी न होने की वजह से उनके ये अरमान धरे के धरे रह जाते हैं. लेकिन यूपी और उत्तराखंड के लोगों को अब अपनी ख्वाहिश दबाने की जरूरत नहीं है. उनके पास त्योहार एंजॉय करने के लिए पूरे चार दिन हैं.वह चार दिन तक त्योहार का मजा ले सकेंगे और चाहें तो घूमने भी जा सकेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story