कुर्मी नेता पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी अध्यक्ष, अब मंत्रिमंडल विस्तार में किन जातियों को साधेगी पार्टी, कई चेहरे चौंकाएंगे

UP Cabinet Reshuffle: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है. इसमें कई चौंकाने वाले चेहरे भी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Cabinet Expansion
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने के बाद अब योगी मंत्रिपरिषद के विस्तार की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. पार्टी के आला सूत्रों ने पुष्टि की है कि योगी मंत्रिपरिषद में फेरबदल होगा लेकिन इसके लिए खरमास समाप्त होने का इंतज़ार किया जाएगा. साथ ही, नए अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ विचार-विमर्श के बाद ही इस बारे में अंतिम निर्णय होगा. संभावना है कि जनवरी अंत में इस बारे में कोई निर्णय किया जाए. पार्टी के बड़े नेता मानते हैं कि आने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रिपरिषद में बड़े पैमाने पर फेरबदल ज़रूरी है क्योंकि इसके ज़रिए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को साधा जाना है. साथ ही दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को सम्मान जगह देनी होगी ताकि भविष्य में आने वाले नेताओं को संदेश दिया जा सके. इसके लिए पूजा पाल और मनोज पांडेय का नाम लिया जा रहा है.

क्षेत्रीय संतुलन साधेगी भाजपा

यह तय है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को फिर से कैबिनेट में जगह मिल सकती है क्योंकि वे पश्चिम उत्तर प्रदेश और जाट समीकरणों के मद्देनजर महत्वपूर्ण चेहरा हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले भी वे मंत्री थे. पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह की भी वापसी की चर्चा है. इसी तरह मध्य, पश्चिम उत्तर  प्रदेश और बुंदेलखंड से भी नुमाइंदगी बढ़ाने पर विचार हो रहा है. अभी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही पूर्वांचल से हैं. ऐसे में क्षेत्रीय समीकरण साधना होगा.

गैर यादव और गैर जाटव वोटों पर फोकस

राज्य मंत्रिपरिषद में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है. गैर जाटव वोटों को बीजेपी के पाले में एकजुट रखने के लिए यह जरूरी माना जा रहा है. इसी तरह ग़ैर यादव ओबीसी वोटों को संदेश देने के लिए भी जातीय समीकरणों को साधा जाएगा. कुर्मी अध्यक्ष बना कर बीजेपी ने पहले ही इस दिशा में बड़ा क़दम उठा लिया है.

ये भी पढ़ें- जिस कुर्मी जाति के पंकज चौधरी बने यूपी BJP अध्यक्ष , उसका कितना दबदबा, कानपुर-प्रयागराज से मिर्जापुर तक प्रभाव

योगी आदित्यनाथ सरकार में 21 कैबिनेट मंत्री

योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 5 मार्च 2024 को किया गया था. इसमें सुनील शर्मा, दारा सिंह चौहान, रालोद के अनिल कुमार और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को मंत्री कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. योगी सरकार में अभी 54 मंत्री हैं और छह और मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कुल 21 कैबिनेट मंत्री हैं. 

ये भी पढ़ें- जिस कायस्थ जाति के नितिन नवीन बने BJP अध्यक्ष, उसका यूपी, बिहार से लेकर बंगाल तक कितना दबदबा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Advertisement

असीम अरुण, गुलाब देवी, जेपीएस राठौर और दयाशंकर सिंह समेत 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं. प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी, बलदेव सिंह औलख और जसवंत सिंह सैनी सहित 19 राज्यमंत्री हैं. माना जा रहा है कि प्रदर्शन के आधार पर कुछ वर्तमान मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. इस तरह नए मंत्रियों के लिए जगह बन सकती है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ethiopia Visit: इथियोपिया की संसद में पीएम मोदी का संबोधन, दोनों देशों की दोस्ती पर बात