समाजवादी पार्टी की ओर से पेश किए गए बजट दिशाहीन थे : योगी आदित्‍यनाथ

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये पेश बजट का विरोध करने वाले सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''आप ऐसा बजट चाहते थे जो सपा की सरकार के कार्यकाल में होता था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, समाजवादी पार्टी का विकास और दूरदर्शिता का कोई एजेंडा नहीं था
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)  ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिछले राज्‍य बजट दिशाविहीन थे. मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा में कहा, 'समाजवादी पार्टी के बजट कभी भी कल्‍याणकारी नहीं थे. पार्टी का विकास और दूरदर्शिता का कोई एजेंडा नहीं था.' उन्‍होंने कहा कि यह कारण था कि समाज के सभी वर्म इस पार्टी से नाराज रहे और उन्‍होंने अपनी भावना वोटिंग के दौरान व्‍यक्‍त की. योगी ने विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए दावा किया, ''पिछले चार वर्षों के दौरान प्रदेश में जो काम किए गए, वे पिछले अनेक वर्षों में नहीं हो पाए. पिछली सरकारों में स्वयं के लिए और परिवार के लिए योजनाएं बनती थी. वे उस सोच से बाहर नहीं निकल पाए इसीलिये वे बजट का दायरा नहीं बढ़ा पाए.''

''सदमे में हूं'' : तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बंगाल में प्रचार कर रहे योगी आदित्‍यनाथ पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये पेश बजट का विरोध करने वाले सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''आप ऐसा बजट चाहते थे जो सपा की सरकार के कार्यकाल में होता था. भारतीय परिप्रेक्ष्य में सपा सरकार का कोई ऐसा दृष्टिकोण नहीं होता था जो सर्व समावेशी, सर्व कल्याणकारी हो और प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला हो.''उन्होंने कहा, ''वह भाव ना होने के कारण मुझे लगता है कि आप की पार्टी केवल चार्वाक के सिद्धांत पर विश्वास करती थी. यानी तात्कालिक रूप से चीजें मिल जाएं. उसमें ना तो प्रदेश की भावनाएं होती थीं, ना विकास का कोई एजेंडा होता था और ना ही कोई दूरगामी दृष्टिकोण होता था. इसी वजह से हरेक तबका नाराज होता था और उसने (जनता ने चुनाव में) पार्टी को इसका जवाब दे दिया है.''

Advertisement

यूपी को 'बांटने' की कोई योजना नहीं, हमारा बंटवारे में नहीं, एकजुटता में है यकीन : योगी 

योगी ने कहा, ''हमारी सरकार ने एक विजन के साथ विकास का रोडमैप तैयार किया है. यही हमारी पार्टी को और प्रदेश को भी एक नई ऊंचाई देगा.'' उन्होंने कहा कि यानी पार्टी को लंबे समय तक शासन करेगी और प्रदेश विकास की एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि समाज के हर तबके ने इस बजट की प्रशंसा की है. इनमें सीआईआई, फिक्की, एसोचैम और पीएचडीसीसीआई जैसे अनेक उद्योग मण्डल भी शामिल हैं.योगी ने कहा, ''वही तंत्र, आय के वे ही स्रोत, हर चीज समान है, बस हमने कार्य संस्कृति को बदल दिया है. पिछले चार वर्षों में हमने उल्लेखनीय बदलाव किये हैं. विपक्ष 2022 तक धैर्य रखे. जब हम दोबारा सत्ता में आयेंगे तो राज्य को विकास की और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में सभी पार्टी के सदस्यों ने काफी रुचि के साथ बजट पर अपनी बात रखी. कुल 62 सदस्यों ने इस पूरी चर्चा में भाग लिया और प्रदेश का विधानमण्डल एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रणाली का सृजन कर रहा है. ''यह हम सब के लिए गौरव का विषय है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article