राकेश टिकैत ने क्यों कहा- योगी बन सकते हैं नंबर 1 मुख्यमंत्री

उप्र सरकार ने तीन साल पहले गन्ने के समर्थन मूल्य पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन उसके बाद गन्ना दाम परामर्श कमेटी ने भी उप्र में 400 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ाने का सुझाव दिया था, लेकिन फिलहाल वो ठंडे बस्ते में है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

राकेश टिकैत ने यूपी सरकार पर निशाना साधा

नई दिल्ली:

पहले पंजाब फिर हरियाणा ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है, अब सबकी निगाहें यूपी सरकार पर लगी हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में गन्ने का समर्थन मूल्य यूपी में भी बढ़ने के आसार हैं. फिलहाल गन्ने का समर्थन मूल्य यूपी 325, पंजाब 350 और हरियाणा में अब बढ़कर 352 रुपये हो गया है. अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि अगर यूपी सरकार गन्ने पर 100 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाती है तो वो योगी जी (  Yogi Adityanath) को नंबर 1 मुख्यमंत्री कहेंगे. राकेश टिकैत का कहना है कि बीएसपी ने अपने राज में 80 रुपये, सपा ने 60 रुपए बढ़ाया था, लेकिन बीजेपी ने अब तक सिर्फ 10 रुपये ही बढ़ाए हैं. इसीलिए योगी जी ताकतवर मुख्यमंत्री माने जाते हैं. उनके पास गन्ने पर 100 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाकर पंजाब हरियाणा सरकारों से आगे निकलने का मौका है.

उप्र सरकार ने तीन साल पहले गन्ने के समर्थन मूल्य पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन उसके बाद गन्ना दाम परामर्श कमेटी ने भी उप्र में 400 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ाने का सुझाव दिया था, लेकिन फिलहाल वो ठंडे बस्ते में है. किसानों का कहना है कि डीजल के दाम ढाई गुने हो गए हैं. बिजली के दाम ढाई गुने हैं. गन्ने का दाम तीन साल से वही है. 

प्रियंका गांधी ने भी ट्विट करके यूपी सरकार पर निशाना साधा है. कुछ दिन पहले पंजाब में किसानों को खुश करने के लिए गन्ने के सरकारी दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. उसके बाद किसान यूनियन के कुछ किसान कैप्टन अमरिंदर का मुंह मीठा कराते दिखे. ऐसे में तमाम लोग आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस केंद्र सरकार के प्रति नरमी बरत रही है. ऐसे में राकेश टिकैत का ये बयान अहम माना जा रहा है.

Advertisement