कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा (फाइल फोटो).
बेंगलुरु:
कर्नाटक मंत्रिमंडल में इस महीने बहुप्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल हो सकने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा रविवार को नई दिल्ली जाएंगे. मीडिया के साथ साझा की गई मुख्यमंत्री की यात्रा की योजना के अनुसार, येदियुरप्पा रविवार सुबह दिल्ली जाएंगे और उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी उनके मुलाकात करने की संभावना है.
येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल में विस्तार या इसमें फेरबदल के में फैसला लेगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!