यासीन मलिक की तबीयत बिल्कुल ठीक, अलगाववादी नेता की पत्नी के सवाल पर पुलिस ने दिया जवाब

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने चिंताएं व्यक्त की थीं
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने रविवार रात कहा कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की तबीयत पूरी तरह से ठीक है और उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. गोयल का यह बयान तब आया है जब कुछ देर पहले मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने एक वीडियो संदेश में जेल में बंद जेकेएलएफ प्रमुख के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं. मलिक आतंकवाद के वित्त पोषण के मामलों के संबंध में जेल में है. 

सीमा पार से जारी आतंकी फंडिंग को लेकर NIA का जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर छापा

गोयल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यासीन मलिक एकदम ठीक है. उसकी सेहत के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि मलिक के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं. एक वीडियो संदेश में मलिक की पाकिस्तान मूल की पत्नी ने दावा किया था कि उसकी सेहत बिगड़ रही है और उसे फौरन इलाज की जरुरत है.     

Advertisement

Video: विदेशों में हैं अलगावादी नेताओं के बच्चे, बंद की भेंट चढ़े कश्मीरी स्कूल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत हुई | Pm Modi
Topics mentioned in this article