हरिद्वार से कांवड़ न खरीदें... NDTV से खास बातचीत में बोले यशवीर महाराज

महंत यशवीर महाराज ने कुछ दिन पहले ही कांवड़ रूट पर पड़ने वाले दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के धर्म की पहचान करने को लेकर एक अभियान चलाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले दुकानों के नाम और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्चाओं में आए महंत यशवीर महाराज ने अब कांवड बनाने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है. NDTV से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कांवड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वो हरिद्वार से कांवड़ न लाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लोग इस कांवड़ को तैयार करते हैं वो दूसरे धर्म के लोग है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि ये जिहादी लोग थूक और मूत्र से भोजन को अपवित्र करते हैं, इसलिए उनके द्वारा बनाई गई कांवड़ भी अपवित्र हो जाएगी. 

महाराज ने अपने एक वीडियो में कहा कि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों को एक जानकारी देनी है, जो सनातन धर्म के लोगों के भोजन में थूकते हैं या मूत्र करते हैं. उसी जिहादी गैंग के 90% भाई कांवड़ के दौरान हरिद्वार में कांवड़ बनाने का काम करते हैं. जो सनातन धर्म के लोगों के भोजन को अशुद्ध करते हैं तो वो कांवड़ भी खंडित और अशुद्ध हो चुके हैं और इस वजह से हरिद्वार से कांवड़ न खरीदें". 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Campaign: खुशियों का जीवन, कैसा हो बचपन? | Child Development
Topics mentioned in this article