कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले दुकानों के नाम और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्चाओं में आए महंत यशवीर महाराज ने अब कांवड बनाने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है. NDTV से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कांवड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वो हरिद्वार से कांवड़ न लाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लोग इस कांवड़ को तैयार करते हैं वो दूसरे धर्म के लोग है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि ये जिहादी लोग थूक और मूत्र से भोजन को अपवित्र करते हैं, इसलिए उनके द्वारा बनाई गई कांवड़ भी अपवित्र हो जाएगी.
महाराज ने अपने एक वीडियो में कहा कि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों को एक जानकारी देनी है, जो सनातन धर्म के लोगों के भोजन में थूकते हैं या मूत्र करते हैं. उसी जिहादी गैंग के 90% भाई कांवड़ के दौरान हरिद्वार में कांवड़ बनाने का काम करते हैं. जो सनातन धर्म के लोगों के भोजन को अशुद्ध करते हैं तो वो कांवड़ भी खंडित और अशुद्ध हो चुके हैं और इस वजह से हरिद्वार से कांवड़ न खरीदें".