मूसेवाला केस को सुलझाने वाले स्पेशल सेल के अधिकारियों को Y श्रेणी की सुरक्षा

पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंदा के सहयोगी लखबीर लांड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी दी थी. उसने बताया था कि हमारे पास स्पेशल सेल के उन तमाम अधिकारियों की तस्वीरें हैं और अगर हम आपको गलियों में देखेंगे तो अच्छा नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मूसेवाला केस में स्पेशल सेल के अधिकारियों को Y श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने भी सिद्दू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala) के मामले को सुलझाने में काफी अहम योगदान दिया था. स्पेशल सेल में तैनात उन 12 अधिकारियों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है, जो सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले को सुलझाने में मौजूद रहे थे. इनमें स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी, एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्र, डीसीपी राजीव रंजन के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दी गई है. उनके घर पर 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहेगी.

इसके अलावा मर्डर केस को सुलझाने में तैनात बाकी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. इनके साथ एक कमांडो हर पल मौजूद रहेगा. इन पुलिसकर्मियों के नाम है एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर रविंद्र जोशी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार शामिल हैं.

आपको बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंदा के सहयोगी लखबीर लांड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी दी थी. उसने बताया था कि हमारे पास स्पेशल सेल के उन तमाम अधिकारियों की तस्वीरें हैं और अगर हम आपको गलियों में देखेंगे तो अच्छा नहीं होगा. इसके अलावा यह भी धमकी दी गई थी कि स्पेशल सेल का कोई भी अधिकारी पंजाब में प्रवेश ना करे. माना जा रहा है कि स्पेशल सेल के इन अधिकारियों पर हमले की योजना हो सकती है, इसके चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते | PM Modi | India Russia Relations
Topics mentioned in this article