लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को कराएंगे गिरफ्तार : असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

हिमंत बिस्वा सरमा ने उन मंदिरों के नाम भी गिनाए, जिनका दौरा राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा में नहीं किया था. इसमें असम का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर भी है. सरमा ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य विवाद शुरू करना है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं.
गुवाहाटी:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर निकले राहुल गांधी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. असम के गुवाहाटी में पुलिस के साथ कांग्रेस समर्थकों के कथित झड़प के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केसी वेणुगोपाल और कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज हुई. उनपर पुलिस के साथ हिंसा, उकसावे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वो लोकसभा चुनावों के बाद राहुल गांधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. सरमा ने कहा, "अगर हम अब कार्रवाई करते हैं, तो वे इसे राजनीतिक कदम कहेंगे."

हिमंत बिस्वा सरमा ने इस दौरान उन मंदिरों के नाम भी गिनाए, जिनका दौरा राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में नहीं किया था. इसमें असम का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर भी है. सरमा ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य विवाद शुरू करना है.

मेघालय में राहुल गांधी ने चखा अनानास का स्वाद, फिर केंद्र से पूछा ये सवाल

असम के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "राहुल गांधी की यात्रा का पूरा इरादा असम को परेशान करना और असम में शांति को खतरे में डालना है. हमने उन्हें उनके मकसद से हरा दिया. अब उन्हें जो करना है करने दीजिए."

सरमा ने कहा, "हम एक SIT बनाएंगे, जो मामले की जांच करेगी. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राहुल गांधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे. अगर हम अभी कार्रवाई करेंगे, तो वे इसे राजनीतिक कदम कहेंगे. हमारे पास सबूत हैं. मंगलवार को जिस तरह से उन्होंने लोगों को उकसाया, उससे गुवाहाटी में एक बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी." कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा पर इस हफ्ते बीजेपी समर्थकों ने दो बार हमला किया.

Advertisement

"ऐसी 'नक्सलवादी नीति'...": यात्रा में झड़प के बाद CM हिमंता सरमा की राहुल गांधी को चेतावनी

यात्रा में क्या हुआ था?
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने रोक दिया. राहुल अपने काफिले के साथ गुवाहाटी शहर के बीच से गुजरना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी. इसके बाद कांग्रेस समर्थक पुलिस से भिड़ गए. उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

सरमा ने खुद दी थी FIR दर्ज होने की जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सदस्यों की तरफ से आज हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमले के संदर्भ में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 (बी) 143/147/188/283/427 के तहत केस दर्ज किया गया है."

Advertisement

मेरे खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश से पता चलता है कि उनके दिल में डर है: राहुल गांधी

पुलिस ने वर्किंग डे बताकर नहीं दी थी परमिशन
असम पुलिस ने वर्किंग डे का कारण बताकर राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा को गुवाहाटी के अंदर ले जाने की परमिशन नहीं दी थी. असम पुलिस ने कहा था कि मंगलवार को अगर न्याय यात्रा शहर में गई, तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी, इसलिए प्रशासन ने रैली को नेशनल हाईवे पर जाने का निर्देश दिया. लेकिन कांग्रेसियों ने पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए थे.

Advertisement

हमने कोई कानून नहीं तोड़ा- राहुल गांधी
इस घटना को लेकर राहुल ने कहा कि जिस रास्ते पर हमारी यात्रा को रोका गया है, उसी रास्ते से बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैली निकली थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर लगे बैरिकेड हटा दिए हैं, लेकिन हमने कानून नहीं तोड़ा है.


"ऐसी 'नक्सलवादी नीति'...": यात्रा में झड़प के बाद CM हिमंता सरमा की राहुल गांधी को चेतावनी

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान