देश में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने कहा, ‘‘भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा. इसके लिए, देश को अपने वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के योगदान पर गर्व है.’’ 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने यह बात कही
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने DCGI की तरफ से दो टीकों Covaxin और Covishield के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (Covid-19) को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने वाला है. उन्होंने ‘मेड इन इंडिया' वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की तारीफ करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है. मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘‘भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा. इसके लिए, देश को अपने वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के योगदान पर गर्व है.'' 

Read Also: डॉ हर्षवर्धन ने बताया किस तरह COVISHIELD को मिली मंजूरी COVAXIN से अलग है

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय माप पद्धति सम्मेलन में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि ‘मेक इन इंडिया'' उत्पादों की न केवल वैश्विक मांग हो, बल्कि उनकी वैश्विक स्वीकार्यता भी हो. उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी प्रोडेक्ट की क्वालिटी उसकी क्वांटीटी जितनी ही महत्वपूर्ण है. ‘आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ-साथ हमारे मानक भी ऊंचे होने चाहिए.''

Advertisement

Read Also: सरकार ने दो कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, उनमें से एक की प्रभाविकता का कोई डाटा नहीं

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन' के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी, जिससे बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कैंपेन का रास्ता साफ हो गया है. 

Advertisement

Video: कोवैक्सीन पर उठाए गए सवाल तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी सफाई

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India