सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को ‘विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day)' की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि रेडियो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है. मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने हर माह प्रसारित होने वाले ‘मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं. रेडियो के सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं. रेडियो को नवीन विषय वस्तु एवं संगीत मुहैया कराने वाले प्रशंसा के पात्र हैं. यह सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है. मैंने ‘मन की बात' के कारण रेडियो का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है.''दुनिया भर में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Featured Video Of The Day
Delhi में समुदायों पर संग्राम, किसके साथ पूर्वांचली, पंजाबी, जाट और सिख? | NDTV Data Centre