WHO की रिपोर्ट में कोरोना वैरिएंट को 'भारतीय' नहीं बताया गयाः Government Fact-Checks

केंद्र सरकार ने B.1.617 कोविड वैरिएंट को 'भारतीय वैरिएंट' के रूप में लेबल करने पर आपत्ति जताई है. केंद्र ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'भारतीय' शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WHO की रिपोर्ट में कोरोना वैरिएंट को 'भारतीय' नहीं बताया गया।
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार (Modi Govt) ने B.1.617 कोविड वैरिएंट (Corona Variant) को 'भारतीय वैरिएंट' (Indian Variant) के रूप में लेबल करने पर आपत्ति जताई है. केंद्र ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'भारतीय' शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं किया है. डब्ल्यूएचओ ने भी ट्वीट किया कि वायरस या वैरिएंट की पहचान उन देशों के नामों से नहीं की जानी चाहिए, जहां वे पाए गए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''कई मीडिया रिपोर्टों ने WHO द्वारा B.1.617 को वैश्विक चिंता के रूप में वर्गीकृत करने की खबर को कवर किया है. इनमें से कुछ रिपोर्टों ने कोरोनवायरस के B.1.617 वैरिएंट को 'भारतीय वैरिएंट' करार दिया है. ये मीडिया रिपोर्ट्स निराधार हैं.''

केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया, "यह स्पष्ट करना है कि डब्लूएचओ ने अपने 32 पन्नों के दस्तावेज में कोरोनोवायरस के B.1.617 वैरिएंट के साथ 'भारतीय वेरिएंट' शब्द को संबद्ध नहीं किया है. वास्तव में, 'भारतीय' शब्द का उपयोग इस रिपोर्ट में कहीं भी नहीं किया गया है."

डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि डब्ल्यूएचओ उन देशों के नामों के साथ वायरस या वैरिएंट की पहचान नहीं करता है, जहां वे पहली बार पाए गए हैं. हम उन्हें उनके साइंटिफिक नामों से संदर्भित करते हैं और सभी से अनुरोध करते हैं कि वे भी ऐसा ही करें.

Advertisement

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा, कोविड का B.1.617 वैरिएंट जो पहली बार भारत में पिछले अक्टूबर में मिला था वह तेजी से फैल रहा है. यह वैरिएंट 44 देशों में पाया गया है. हम इसे वैश्विक स्तर पर एक चिंता के विषय (variant of concern) के रूप में वर्गीकृत कर रहे हैं. अब तक डब्ल्यूएचओ ने इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में रखा था.

Advertisement

ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाए गए COVID-19 के तीन अन्य वैरिएंट को पहले से ही "चिंता का विषय" के रूप में वर्गीकृत किया गया है. B.1.617 स्ट्रेन को डबल म्यूटेंट है क्योंकि वायरस के जीनोम में दो बदलावों E484Q और L452R की उपस्थिति का पता चला है.

Advertisement

कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4, 205 मरीजों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए
Topics mentioned in this article