निशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी.
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का फैसला किया है. शुक्रवार को यहां जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव' के क्रम में निशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी.
VIDEO: कॉमनवेल्थ में भारतीय पहलवानों का दम, बजरंग और साक्षी के बाद दीपक पूनिया ने भी जीता गोल्ड | पढ़ें
Featured Video Of The Day
PM Modi Cow Feeding Video: Pongal के बाद PM ने मकर संक्रांति पर भी की गौ सेवा | Viral Video | PMO














