NDTV Exclusive: बच्चों के साथ बदहवास भागतीं महिलाएं... पहलगाम हमले के बाद का नया वीडियो आया सामने

Pahalgam Attack New Video: वीडियो में हमले के बाद बैसरन घाटी से महिलाएं बच्‍चों के साथ बदहवास होकर भागती हुईं नजर आ रही हैं. कुछ बुजुर्ग भी वीडियो में खौफ में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बैसरन घाटी:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हमले के बाद बैसरन घाटी से महिलाएं बच्‍चों के साथ बदहवास होकर भागती हुईं नजर आ रही हैं. कुछ बुजुर्ग भी वीडियो में खौफ में नजर आ रहे हैं. ये फुटेज उस वक्त का बताया जा रहा है, जब आतंकी हमले के बाद पर्यटक अपनी जान बचाकर दूसरे रास्ते से नीचे की तरफ से भागते हुए आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज हमले के करीब 1 घंटे के बाद का है. 

वीडियो बैसरन घाटी से नीचे बनी मार्केट का है. इसमें बच्चों के साथ महिलाएं बदहवास  हालात में भागती हुईं दिख रही हैं. वीडियो में लोग भागते हुए दिख रहे हैं. बैसरन घाटी से गाड़ियां स्पीड से आती हुई दिख रहीं हैं, जिनसे घायलों को लाया जा रहा है. भगाते और बदहवास हालात में जाते हुए लोगों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता जा सकता है कि बैसरन घाटी में कितनी बड़ी संख्या में लोग थे. इन नीचे आते हुए लोगों में महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग हैं.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर शिकंजा कसा हुआ है. इस आतंकवादी हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी. आतंकवादी हमले के बाद पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस दौरान सरकार ने सेना को स्थिति से निपटने के लिए खुली छूट देने का निर्णय लिया था.

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है. इससे तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान बीते दस दिनों से नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी कर रहा है. इस स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री और वायु सेना प्रमुख के बीच हुई मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से 3-4 मई की रात के दौरान भी फायरिंग की गई. इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने तुरंत और सटीक रूप से इसका जवाब दिया.

Advertisement

पाकिस्तान जहां एक ओर लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर वह भारतीय सेना से जुड़े संस्थानों पर साइबर अटैक भी कर रहा है. पाकिस्तान अभी तक भारतीय सेना से जुड़े शिक्षण संस्थानों, मेडिकल संस्थानों एवं वेलफेयर से जुड़ी वेबसाइट पर साइबर अटैक कर चुका है. हालांकि, पहले से सतर्क साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के इरादों को विफल कर दिया.

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'
Topics mentioned in this article