दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रविवार को खान मार्केट में दो ऐसी पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया, जिसमें केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात होगीं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस के इस ऐतिहासिक कदम से बहुत खुश हूं. आज, हमने दो महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया.' उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं अब अपनी समस्याएं महिला अधिकारियों को खुलकर बता सकेंगी, जिसका तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.
सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में, दिल्ली पुलिस में महिलाओं की हिस्सेदारी 15.17 प्रतिशत है. उपराज्यपाल ने कहा 'नारी शक्ति' के दृष्टिकोण का पालन करते हुए 'हम जल्द से जल्द पुलिस बल में महिलाओं की संख्या को 33 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उपराज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ बातचीत की और वहां तैनात महिला कर्मियों को लोगों की सेवा में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्हें क्षेत्र और अपराध प्रोफ़ाइल के बारे में भी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- :
- "तीसरा टर्म सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा": बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी
- नरेंद्र भाई तीसरी बार बनेंगे पीएम, परिवारवाद पूरी तरह से होगा खत्म : BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह