दिल्ली में महिला पुलिस चौकियों की हुई स्थापना, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि पीड़ित महिलाएं अब अपनी समस्याएं महिला अधिकारियों को खुलकर बता सकेंगी, जिससे तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने रविवार को खान मार्केट में दो ऐसी पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया, जिसमें केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात होगीं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस के इस ऐतिहासिक कदम से बहुत खुश हूं. आज, हमने दो महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया.' उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं अब अपनी समस्याएं महिला अधिकारियों को खुलकर बता सकेंगी, जिसका तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में, दिल्ली पुलिस में महिलाओं की हिस्सेदारी 15.17 प्रतिशत है. उपराज्यपाल ने कहा 'नारी शक्ति' के दृष्टिकोण का पालन करते हुए 'हम जल्द से जल्द पुलिस बल में महिलाओं की संख्या को 33 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उपराज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ बातचीत की और वहां तैनात महिला कर्मियों को लोगों की सेवा में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. उन्हें क्षेत्र और अपराध प्रोफ़ाइल के बारे में भी जानकारी दी गई.  

ये भी पढ़ें- :

 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: चुनाव से ठीक पहले बिहार में अपने नेताओं पर RJD का बड़ा एक्शन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article