शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को कहा कि पंजाब की महिलाएं उनकी पार्टी में फिर से अपना विश्वास जताएंगी जिसने हमेशा उनकी आकांक्षाओं की रक्षा की है. सीमावर्ती क्षेत्र में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए हरसिमरत ने कहा कि अकाली दल को कमजोर करने की साजिश कोई नई बात नहीं है और हमेशा पंजाब में चुनाव से पहले ऐसा किया जाता रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''वर्ष 2012 में, आपने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) का गठन देखा, जो चुनाव के बाद भंग होकर कांग्रेस का हिस्सा बन गई.''उन्होंने आरोप लगाया कि अब एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शिअद को निशाना बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
एसएडी नेता ने कहा, ''कांग्रेस ने पांच साल तक बेअदबी के मुद्दे का राजनीतिकरण किया है. वह अब श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की हालिया घटना के मामले में कार्रवाई करने से इंकार कर रही है. वहीं, भाजपा सिख समुदाय के आंतरिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप कर रही है.''