Fact Check: पीएम मोदी की सुरक्षा में महिला कमांडो? कंगना रनौत की इंस्टाग्राम पोस्ट

PM Modi's Security: कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ एक महिला सुरक्षा अधिकारी की फोटो साझा की तो हर कोई इसे लेकर उत्साहित हो गया. यहां जानें इन महिला सुरक्षा अधिकारी के बारे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी के साथ महिला कमांडो को देख देश के लोग गर्व से भर गए.

PM Modi's Security: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड की तो देखते-देखते ये वायरल हो गई. इस फोटो को महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण बताया जा रहा है. फोटो में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमांडो की तरह दिख रही एक महिला सुरक्षा अधिकारी के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला अधिकारी बेहद गंभीर और सतर्क नजर आ रही हैं.

हालांकि कंगना रनौत ने यह स्पष्ट करने के लिए कोई कैप्शन नहीं दिया कि महिला किस ब्रांच की सेवा में है. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वह उच्च प्रशिक्षित विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का हिस्सा हो सकती है, जो एक विशिष्ट बल है जिसे प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधान मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा का काम सौंपा जाता है.

कुछ महिला एसपीजी कमांडो भी 'क्लोज प्रोटेक्शन टीम' का हिस्सा हैं. 

हालांकि, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि महिलाएं एसपीजी में नहीं है. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ है.

वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)की सहायक कमांडेंट हैं.

देश की सशस्त्र सेनाएं भी महिलाओं को अपने रैंक में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. महिला अधिकारी अब वायु रक्षा, सिग्नल, आर्डिनेंस, इंटेलीजेंस, इंजीनियर और सेवा कोर जैसी इकाइयों की कमान संभालती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: राजनीतिक इतिहास में सत्ता की वो कहानियां, जिनका बेमेल गठबंधन के कारण हुआ पतन