Parliament Budget Session: राहुल गांधी के बयान पर संसद में घमासान, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

भारत में लोकतंत्र को खतरे के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर सोमवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
सोमवार को 2 बार सदन की कार्यवाही स्थगित रही
नई दिल्‍ली:

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के लंदन के दिए गए बयान पर हंगामा शुरू हो गया. निचले सदन की कार्यवाही अब कल तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. सत्‍ता पक्ष राहुल गांधी की माफी की मांग कर रहा है. हंगामा बढ़ने पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. इससे पहले विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति बनाई. सत्र के पहले दिन भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी रही. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई सांसदों ने कहा कि राहुल गांधी को सदन के अंदर आकर माफी मांगनी चाहिए. इसी की वजह से संसद की कार्यवाही पूरे दिन ढंग से चल नहीं पाई. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती.

Updates...

-नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला राहुल के मुद्दे पर कहा, "मैंने आज एक भारतीय अखबार में राहुल गांधी पर लिखा आर्टिकल पढ़ा है, उसमें उन्होंने कहीं भी प्रधानमंत्री के ऊपर कोई हमला नहीं किया है. बस उन्होंने इतना कहा कि कुछ चीजें जो हो रही हैं, वो अलोकतांत्रिक हैं. इसकी तरफ हम लोगों को ख्याल करना चाहिए और हम लोगों को मिलकर सुलझाना चाहिए. राहुल गांधी ने सही बात कही है, कोई गलत बात नहीं कही है. राहुल गांधी ने किसी को कोई बदनाम नहीं किया है. जो मैंने पढ़ा है, मुझे नहीं लगता है कि राहुल गांधी को माफी मांगने चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह चलता है, कभी किसी को बोलने दिया जाता है, कभी किसी को नहीं उम्मीद है, यह बेहतर होगा. हम सब अपनी बात रख सकेंगे. मुझे तो लगता नहीं कि राहुल ने ऐसी कोई बात कही है कि सत्‍ता पक्ष कह रहा है- तुमको माफी मांगनी चाहिए. यह सदन को चलने दें और फिर चर्चा के दौरान बताएं कि राहुल ने क्या गलत बोला है. इसमें भारत को नीचे दिखाया गया है.

- राहुल गांधी के सदन में माफी मांगे जाने के सवाल पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता मणिकम टैगोर ने कहा- सवाल ही नहीं उठता राहुल गांधी माफी मांगेंगे. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. माफी सावरकर वाले मांगते हैं...कांग्रेस वाले कभी माफी नहीं मांगते हैं. उन्होंने सच बोला है कि यहां पर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. यह बार-बार राहुल गांधी से माफी की मांग करते हैं.

- राहुल गांधी के बयान पर पीयूष गोयल ने राज्‍यसभा में कहा कि विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया गया है. भारत के संविधान और न्यायपालिका का अपमान किया गया है. यह बहुत गंभीर मामला है. एक वरिष्ठ सांसद ने भारत का अपमान किया है. मैं सभी पार्टियों से अपील करूंगा कि वह इसकी निंदा करें.

राहुल गांधी ने विदेश में देश का अपमान नहीं किया- सौगत राय
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सौगत राय ने सदन में विपक्ष के एकजुट ना रहने पर कहा कि हर पार्टी की अपनी-अपनी रणनीति है. टीएमसी एक विरोधी दल है. हमारी पोजीशन अलग है. हम जनता के मुताबिक, अपना कदम उठाएंगे. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के खिलाफ आज हमने प्रदर्शन किया. मल्लिकार्जुन खड़गे तो पार्टियों को बुला रहे हैं, हमारा सिद्धांत है कि हम अकेले ही लड़ेंगे विपक्ष की लड़ाई. राहुल गांधी को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे नहीं लगता है उन्होंने देश का अपमान किया है, सत्ता पक्ष का कहना गलत है.

राहुल गांधी के मुद्दे पर बीजेपी के सांसद रवि किशन
बीजेपी के सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के मुद्दे पर कहा कि उनको जब बोलने का मौका दिया जाता है, तो क्या बेसिर पैर की बाते करते हैं. बोलने का समय दिया जाता है, तो उनकी तैयारी भी करनी चाहिए. जब यहां नहीं मिलते है, विदेश मंच में जाकर गला घोंट रहे है, जो निपटना है यहां की बात यहीं पर करें विदेश में जाकर क्यों करते हैं. इनको एक-एक घंटा दिया जाता है, लेकिन बोलने की जगह चिल्लाते हैं. यह सदन और देश से माफी मांगे.

Advertisement

पीएम ऑफिस में संसद की रणनीति को लेकर बैठक
संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे.

Advertisement

विपक्षी दलों ने रणनीति पर चर्चा की
कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर मंगलवार को चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, ये विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग से जुड़े मामले पर इस सत्र में सरकार को घेरने को लेकर एकजुट हैं. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए. तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. उसके सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

Advertisement

भाजपा ने कांग्रेस को राहुल गांधी के मुद्दे पर घेरा
भारतीय जनता पार्टी ने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन, ब्रिटेन में पिछले दिनों दिए गए राहुल गांधी के एक बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से माफी की मांग की. संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी, जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत को बनाया निशना |Ukraine | Breaking News
Topics mentioned in this article