देश की अखंडता और रक्षा के लिए उठाएंगे हर कदम : चीनी घुसपैठ पर रक्षा मंत्री

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: भारत ने आज कहा कि चीन के साथ घुसपैठ के मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए विभिन्न स्तरों पर बातचीत जारी है।

रक्षामंत्री एके एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, घुसपैठ के मसले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए विभिन्न स्तरों पर वार्ता जारी है। इस मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हमारी सरकार देश की अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी। गौरतलब है कि चीन की सेना के लद्दाख में भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर अंदर घुसपैठ करने के बाद से दोनों देश आमने-सामने की स्थिति में हैं। भारत ने कल चीनी पक्ष से पुरानी स्थिति पर लौटने के लिए कहा था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा, हमने चीनी पक्ष से इस सेक्टर में यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। इससे मेरा मतलब है कि इस घटना से पहले की स्थिति बनाए रखना। उन्होंने कहा, हम इस स्थिति को इस प्रकार देखते है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के नक्शे पर मतभेद के कारण दोनों देशों के जवान आमने-सामने की स्थिति में आ गए हैं।
Featured Video Of The Day
Samarth by Hyundai | विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार दिल से आना चाहिए : Piruz Khambatta