'खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं' : Cabinet Reshuffle को लेकर कांग्रेस का PM पर कटाक्ष

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. मोदी कैबिनेट में फेरबदल से कुछ दिन पहले ही काम की समीक्षा के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
क्या PM भी अपने गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? सुरेजवाला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के प्रबंधन में नाकाम रहने के विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री की कैबिनेट में आज व्यापक फेरबदल किया जा रहा है. खराब परफॉरमेंस के चलते जहां कुछ लोगों को बाहर रास्ता दिखाया जा रहा है वहीं बेहतर काम करने के लिए कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी किया जा रहा है. कई नए चेहरों को भी सरकार में शामिल किया जा रहा है. कैबिनेट में फेरबदल को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कैबिनेट में फेरबदल पर तंज कसते हुए कहा, "खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं! यही तो है “दुर्दशाजीवी मोदी मंत्रिमंडल” के विस्तार की सच्चाई!" 

Advertisement

सुरजेवाला ने आगे कहा कि जिस महामारी का प्रबंधन “नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी” के माध्यम से किया जा रहा है, उसके चेयरमैन प्रधानमंत्री स्वयं हैं. क्या वे भी अपने गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? या अकेले स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना अपना पल्ला झाड़ लेंगे?

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत करीब 20 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया है. इसमें स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अवाला, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, बाबुल सुप्रियो, प्रताप सारंगी, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, थावरचंद गहलोत, सदानंद गौड़ा, प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य मंत्री शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, अब तक 10 आतंकियों के घर किए ध्वस्त | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article