आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे : तेलंगाना के चुनाव मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन

Telangana Assembly Election: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

Telangana Assembly Election 2023: एक समय पर क्रिकेट के मैदान पर अपने स्टाइलिश फ्लिक और तेज कैचिंग के लिए पहचाने जाने वाले जानेमाने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) अब तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे इस नई पिच पर जीत के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और उचित क्षेत्ररक्षण करेंगे. 

हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने अपने अद्वितीय स्वैगर और स्टाइलिश स्ट्रोक गेम से क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी. लगातार तीन शतकों के साथ अपने क्रिकेट करियर की विस्फोटक शुरुआत करने वाले अजहरुद्दीन ने 2009 में राजनीति के मैदान में प्रवेश किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी.

पहली बार अपने गृह राज्य में चुनाव लड़ रहे अजहरुद्दीन

साल 2014 में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट के चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. अजहरुद्दीन अब पहली बार अपने गृह राज्य तेलंगाना के चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. वे सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली जुबली हिल्स विधानसभा सीट भारत राष्ट्र समिति (BRS) से छीनने की कोशिश करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि वे अब अपने गृह राज्य से चुनाव लड़ना और तेलंगाना के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. अजहरुद्दीन ने कहा, ‘‘मुझे अपने राज्य से इस बार टिकट पाकर बहुत खुशी हुई. मैं आलाकमान - मल्लिकार्जुग खरगे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल जी, प्रियंका जी और सबसे महत्वपूर्ण हमारे पीसीसी प्रमुख ए रेवंत रेड्डी को मुझे यह अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. इंशा अल्लाह हम अपना सर्वश्रेठ प्रयास करेंगे और चुनाव जीतेंगे.''

कांग्रेस को तेलंगाना में जीत मिलने का भरोसा

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में ‘‘बदलाव की बयार'' बह रही है और ‘‘हम निश्चित रूप से जीतेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘यह सही समय है, हमारे पास सही लोग हैं, हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जनता भी चाहती है कि कांग्रेस सत्ता में आए. केवल कुछ शहरी इलाकों में विकास हुआ है और कहीं नहीं, इसलिए हम वहां ध्यान केंद्रित करेंगे और हमने जो छह गारंटी दी हैं, हम निश्चित रूप से उन्हें लागू करेंगे.''

साल 2009 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस में ही बने रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके लिए शुरुआत से ही निष्ठा काफी महत्वपूर्ण है. 60 वर्षीय अजहरुद्दीन ने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि जब भी कोई आपको मौका देता है तो आपको वफादार रहना चाहिए.'' 

Advertisement
''आजादी के बाद से विकास कांग्रेस के शासन में ही हुआ''

अजहरुद्दीन ने कहा कि लोगों ने देखा है कि बीआरएस ने क्या किया है और वे जानते हैं कि कांग्रेस ने पूर्व में उनके लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस के शासन में हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम निश्चित तौर पर तेलंगाना में खासतौर से उन इलाकों का विकास करेंगे जिन्हें पीछे छोड़ दिया गया.''

अजहरुद्दीन ने कहा कि अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं तथा गरीब और गरीब हो रहे हैं इसलिए उनके साथ न्याय करने की जरूरत है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लोग बदलाव और विकास चाहते हैं. खास तौर से अल्पसंख्यकों के मामलों में कुछ नहीं किया गया और केवल बातें की गईं. पिछड़े वर्गों का भी विकास नहीं हुआ.''

Advertisement

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स सीट पर मुकाबले को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा कि उनके पास निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का विश्वास है क्योंकि उन्होंने जब भी उनसे बात की है तो उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

आक्रामकता के साथ प्रचार करना करना पड़ेगा

अपनी चुनावी लड़ाई में क्रिकेट से क्या प्रेरणा लेंगे? इस सवाल पर अजहरुद्दीन ने कहा कि आपको इन चीजों में आक्रामक होना पड़ेगा और आक्रामकता के साथ प्रचार करना करना पड़ेगा. अजहरुद्दीन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘हम इस पिच पर उचित रूप से क्षेत्ररक्षण करेंगे और जीतेंगे जो कि बहुत बड़ी है, न कि केवल 22 यार्ड की है.''

Advertisement

बीआरएस के गोपीनाथ मगांती जुबली हिल्स से मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस राज्य में बीआरएस सरकार को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा तीन दिसंबर को की जाएगी.

यह भी पढ़ें -

कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स से टिकट

तेलंगाना में BJP जीती तो मुख्यमंत्री OBC से होगा: गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दांव

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?