नाराज अधीर रंजन चौधरी क्या बीजेपी में जाएंगे? बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष का पद छिनने के बाद लगाए जा रहे कयास

अधीर रंजन चौधरी को बिना बताए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, लोकसभा चुनाव में हारने के बाद वे पार्टी में अलग थलग भी पड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में चर्चा चल रही है कि वे पार्टी में कब तक रहेंगे? क्या वे बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते हैं? अधीर रंजन की नाराजगी तब और बढ़ गई जब उन्हें मीटिंग में पता चला कि वे राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हो गए हैं. यह बात अधीर को हजम नही हुई और उन्होंने खुलकर अपना विरोध भी जताया.  

पहले से ही पार्टी से खफा चल रहे पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के पूर्व नेता अधीर रंजन चौधरी की नाराजगी और बढ़ गई है. इस नाराजगी की बड़ी वजह यह है कि उन्हें बिना बताए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.  लोकसभा चुनाव में हारने के बाद वे पार्टी में अलग थलग पड़ गए हैं. 

कांग्रेस का एक बड़ा खेमा अधीर रंजन से नाराज है. खास तौर पर ममता बनर्जी के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोला जिसके नतीजे में बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया. तभी तो अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि, ''एक टीवी इंटरव्यू में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा अगर मुझे बाहर रखना अगर जरूरी हुआ तो रख देंगे. यह मुझे अच्छा नहीं लगा, दुख लगा. मैं अध्यक्ष तो था ही पर मेरी राय को उतनी अहमियत नहीं दी गई.'' इस पर बंगाल बीजेपी के सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि ममता का विरोध करने की कीमत अधीर को चुकानी पड़ी. 

Advertisement

यह सही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर प्रदेश नेतृत्व में मतभेद था. टीएमसी ने शुरुआत में तो गठबंधन की बात कही लेकिन बाद में अधीर के बयान से बात बिगड़ गई. रही सही कसर अधीर रंजन के लोकसभा चुनाव हारने से पूरी हो गई. अधीर रंजन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा भी दे दिया था. 

Advertisement

अब टीएमसी एक बार फिर अधीर रंजन पर हमला बोल रही है. टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार न बनने का जिम्मेदार अधीर रंजन को मानते हैं. कल्याण बनर्जी तो यहां तक कहते हैं कि अधीर रंजन बीजेपी के एजेंट हैं. हालांकि कांग्रेस के नेता तारिक अनवर कहते हैं कि अधीर रंजन के बारे में जो आरोप लगा रहे हैं वह सही नहीं है. वे बीजेपी में जाने की बेवकूफी नही करेंगे. 

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी को लेकर अब कयासों का बजार गर्म है. क्या वे कांग्रेस में बने रहेंगे या फिर बीजेपी का दामन थामेंगे?

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Yusuf Pathan: राजनीति की पिच पर उतरते ही युसुफ पठान ने जड़ा 'छक्का', 25 साल में पहली बार हारे अधीर रंजन चौधरी

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप
Topics mentioned in this article