"मेरे 2 छोटे बच्चे हैं, अब मैं क्या करूंगी": नोएडा के मॉल में बाउंसरों की पिटाई से मरने वाले युवक की पत्नी बोली

एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने बार से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है. इस मामले में बार के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है. जिनमें से 8 लोगों की पहचान हुई है, जो मारपीट में शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मृतक ई रिक्शा बनाने वाली कंपनी में मैनेजर थे. उनकी पत्नी नोएडा के डीपीएस में टीचर हैं. (Demo Pic)
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में लॉस्ट लेमन्स बार में सोमवार की रात पार्टी करने गए कुछ लोगों और बार के स्टाफ के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि बार के स्टाफ ने एक निजी कंपनी के मैनेजर को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और अब उनकी पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

मृतक बृजेश ई रिक्शा बनाने वाली कंपनी में मैनेजर थे. उनकी पत्नी पूजा जो नोएडा के डीपीएस में टीचर हैं, का कहना है कि बृजेश ने कहा था कि वो लेट आएंगे, लेकिन जब देर रात तक उनका फोन बंद आता रहा तब वो खुद अस्पताल गयीं. वहां पता चला कि ब्रजेश की मौत हो गई है. ब्रजेश के 5 और 3 साल के 2 छोटे बच्चे हैं.

उनकी पत्नी पूजा ने एनडीटीवी से कहा कि ब्रजेश ने कहा था कि मैं लेट आऊंगा. फिर रात में उनका फोन बंद आने लगा. उनके दोस्तों को फोन किया तो वो भी घुमाते रहे. पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया और न कुछ बताया. मैं खुद अस्पताल गई और मॉल गई तब मुझे पता चला. मैं जानना चाहती हूं कि वहां क्या कुछ हुआ था. मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे 5 और 3 साल के 2 छोटे बच्चे हैं, अब मैं क्या करूं.

इस मामले में नोएडा पुलिस के एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने बार से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है. इस मामले में बार के स्टाफ को हिरासत में लिया गया है. जिनमें से 8 लोगों की पहचान हुई है, जो मारपीट में शामिल थे. इस मामले को लेकर लॉस्ट लेमन्स बार का लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है. 

बता दें कि 30 साल के बृजेश रॉय अपने 6 दोस्तों के साथ पार्टी करने बार में आये थे. रात करीब 11 बजे उनका पैसे को लेकर बार के स्टाफ से झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि बार के बाउंसरों और दूसरे स्टाफ ने ब्रजेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. घायल बृजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें:
नोएडा : Garden Galleria मॉल के बार में पैसे को लेकर मारपीट, एक शख्स की मौत
ग्रेटर नोएडा : 10000 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला गो वे कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
नोएडा में लाउडस्पीकर को लेकर लगभग 900 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किया गया

Advertisement

क्राइम रिपोर्ट इंडिया: गार्डन गलैरिया मॉल के बार में पैसे को लेकर झगड़ा, मारपीट में एक की मौत | पढ़ें

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story