इस बजट सत्र में क्या पेश नहीं हो पाएगा वक्फ संसोधन बिल? क्यों रद्द की गई ब्रीफिंग, पढ़ें हर बात

इस बिल के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने  देश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी इसको लेकर हमलावर हैं. ऊपर से आने वाले 6-7 महीनों में बिहार में चुनाव हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वक्फ संसोधन बिल पर रद्द हुई ब्रीफिंग
नई दिल्ली:

संसद भवन में सांसदों के लिये वक्फ संशोधन बिल से जुडी ब्रीफिंग आज (बुधवार को) रद्द कर दी गई है. पहले यह ब्रीफिंग आज सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक संसद भवन के समन्वय हॉल में होने वाली थी. यह बैठक लोकसभा सचिवालय की ओर से कोई भी बिल सदन में पेश करने से पहले सांसदों के लिये आयोजित की जाती है ताकि सांसदों को बिल के बारे में पूरी जानकारी हो. इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्रालय से जुड़े अधिकारी आने वाले थे जिन्होंने बिल की रूप रेखा तैयार की है.

अब जिस तरह से मंगलवार रात को अचानक यह ब्रीफिंग कैंसिल की गई है उससे लगने लगा है कि अब शायद मौजूदा बजट सत्र में यह बिल ही पेश ना किया जाए. हालांकि वक्फ संशोधन बिल को  पेश किये जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नही आया है. वैसे भी बजट सत्र का दूसरा चरण 4 अप्रैल तक ही है. पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में फैसला लिया गया था कि इस शनिवार को हॉउस चलेगा पर अब वह भी रद्द हो गया है. 

अब लगता है कि विपक्ष और मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद अब सरकार शायद ही मौजूदा बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल लाए. इस बिल के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने  देश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल भी इसको लेकर हमलावर हैं. ऊपर से आने वाले 6-7 महीनों में बिहार में चुनाव हैं. सरकार को यह भी लग रहा है कि कही वक्फ के बहाने विपक्षी पार्टियां लामबंद होती है तो इसकी कीमत बिहार चुनाव में ना चुकानी पड़ी  है. इससे पहले, इसी रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर हुई इफ्तार पार्टी  का कई मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार किया था जिससे बिहार की एनडीए सरकार परेशान हैं.

बिहार में 17 फीसदी मुस्लिम आबादी है जो कई सीटों पर जीत का समीकरण तय करती है ऐसे मे हो सकता है कि सरकार वक्फ संशोधन बिल इस सत्र में ना लाए ताकि मुस्लिम विरोध से बचा जा सके. उधर, भाजपा ने भी मुस्लिमों सहित अल्प संख्यकों को लुभाने के लिए सौगात ए मोदी जैसे कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
South Delhi Triple Murder Mystery: 3 लाशें, खून से लथपथ घर और गायब नशेड़ी बेटा!