दिल्ली-मुंबई हाईवे पर क्यों बना 'अपना घर', जानें पीछे की पूरी कहानी

फिलहाल दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर चार अपना घर बन चुके हैं. हर 30 किलोमीटर पर हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप, टॉयलेट,ईवी चार्जिंग स्टेशन और ये विश्राम केंद्र बनाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाईवे पर आपको उठा सकते हैं 'अपना घर' के फायदे
नई दिल्ली:

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी  NHAI ने दिल्ली मुंबई हाईवे पर आपको कई जगहों पर अपना घर नाम से इस तरह की इमारत दिखेगी.ये इमारत हाईवे के गाड़ियों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल लंबी दूरी के हाईवे पर नींद आने की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ रहे थे इसी के चलते अब ट्रक ड्राइवरों को ढाबे के पीछे या सड़क किनारे न सोना पड़े इसी के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अपना घर नाम से आधुनिक और सुरक्षित रेस्ट एरिया  तैयार किया गया है. यहां उन्हें आराम करने,नहाने,खाना बनाने और नींद पूरी करने के लिए घर जैसा माहौल मिलेगा.  लेकिन इस जगह का उपयोग करने के बहुत सस्ती दर में पैसे देने पड़ेंगे.

नींद की वजह से होती हैं बड़ी दुर्घटनाएं 

भारत में हर साल करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इनमें से करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है. 70% हादसे ड्राइवर की थकान और नींद पूरी न होने की वजह से होते हैं. लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रक ड्राइवर अक्सर बिना आराम किए चलते रहते हैं जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है. NHAI कोटा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि ट्रक ड्राइवर लगातार सफर करते हैं और ठीक से सो नहीं पाते।इसके कारण सड़क दुर्घटना होती है. इसी के कारण अपना घर की शुरुआत की गई ताकि वे सुरक्षित जगह पर आराम कर सकें और हादसे कम हों. 

अपना घर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

  • 8 घंटे के लिए ठहराव – सिर्फ 112 रुपए
  • एसी रूम और सीसीटीवी निगरानी
  • टीवी और मनोरंजन की सुविधा
  • कपड़े धोने और सुखाने का इंतजाम
  • किचन-जहां ड्राइवर खुद खाना बना सकते हैं
  • साफ-सुथरा टॉयलेट और बाथरूम

लॉकर-कीमती सामान रखने के लिए

अगर ड्राइवर खुद खाना नहीं बनाना चाहते तो पास के ढाबे में सिर्फ 130 रुपए में भरपेट थाली मिलेगी।इसमें सब्जी,दाल,रोटी,चावल, सलाद,पापड़ और अचार शामिल हैं.

कहां-कहां बने हैं अपना घर?

फिलहाल दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर पर चार अपना घर बन चुके हैं. हर 30 किलोमीटर पर हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप, टॉयलेट,ईवी चार्जिंग स्टेशन और ये विश्राम केंद्र बनाए जा रहे हैं. योजना है कि भविष्य में हर नेशनल हाईवे और बड़े ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर पर इसे लागू किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Arrested: दुलारचंद की हत्या से उठेगा पर्दा? SSP ने क्या बताया? | Dularchand Murder Case
Topics mentioned in this article