अचानक क्यों बढ़ा कोविड-19 से मौत का आंकड़ा? जानें- टॉप 10 राज्यों का हाल, कहां कितनी मौतें?

बिहार के आंकड़े शामिल होने से देश के कुल मृत्यु दर पर हालांकि बहुत कम प्रभाव पड़ा है. बुधवार को यह दर 1.22 प्रतिशत से बढ़कर 1.23 प्रतिशत हो गया लेकिन बिहार की मृत्यु दर में बुधवार को आधे प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया और यह 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बुधवार को देशभर में कुल 6,148 मौतें रिकॉर्ड हुईं, इनमें से केवल बिहार में 3,951 मौतें दर्ज हुईं थीं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 (coronavirus) से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जो देश की लिए बड़ी चिंता की बात है. बुधवार को बिहार (Bihar) में पिछली मौत के करीब 4,000 मामलों के साथ ही भारत में एक दिन में कोरोनावायरस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा शीर्ष पर पहुंच गया. बुधवार को देशभर में कुल 6,148 मौतें रिकॉर्ड हुईं, इनमें से केवल बिहार में 3,951 मौतें दर्ज हुईं, जिनका पहले कोई हिसाब नहीं दिया गया था.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि बिहार में ये मौतें किस समयावधि में हुई थीं, लेकिन यह पहली बार है जब राज्य ने डेटा सफाई की कवायद की है. संभव है कि बुधवार को आई मौतों के आंकड़ों में से कुछ पिछले साल की भी हों. महाराष्ट्र जैसे राज्य हर महीने के अंत में नियमित रूप से इसी तरह का अभ्यास करते हैं. यहां तक ​​कि उनकी दैनिक गणना में भी बड़ी संख्या में मौतें पिछले दो से तीन सप्ताह के दौरान हुई हैं.

बुधवार को बिहार की कुल मौत का आंकड़ा 9,429 हो पर पहुंच गया, जो देश में 12वां सबसे अधिक है. बुधवार को जिन मौतों को शामिल किया गया था, उन्हें पहले ठीक माना जा रहा था. इसलिए उनके मृतकों में शामिल होने से राज्य में ठीक होने वालों की संख्या में कमी आई है. इस आंकड़े की वजह से बुधवार को बिहार की रिकवरी रेट निगेटिव हो गई.

Advertisement

बिहार में 'कोरोना कांड' : मौतों के आंकड़ों में घालमेल, 24 घंटे में ही 73 फीसदी बढ़ी मरने वालों की तादाद

Advertisement

बिहार के आंकड़े शामिल होने से देश के कुल मृत्यु दर पर हालांकि बहुत कम प्रभाव पड़ा है. बुधवार को यह दर 1.22 प्रतिशत से बढ़कर 1.23 प्रतिशत हो गया लेकिन बिहार की मृत्यु दर में बुधवार को आधे प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया और यह 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गया. देश में बुधवार को 93,828 नए संक्रमित पाए गए और 6,138 लोगों की मौत हुई. यह एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 18 मई को 4,529 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी.

Advertisement

बिहार में अचानक मौत के आंकड़े बढ़ने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इनमें कई मौतें होम आइसोलेशन में हुई है, जबकि कुछ नौतें घर से अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई हैं. कुछ की मौत कोरोना से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड कम्प्लीकेशंस से हुई हैं. जांच के बाद इन आंकड़ों को भी कोविड से मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया है. इस वजह से मौत के आंकड़ों में 72 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

Advertisement

'वैक्सीन स्टॉक पर डेटा साझा करने से पहले लें परमिशन', राज्यों से बोली केंद्र सरकार

किस राज्य में कितनी मौतें?
कोविड की वजह से मौत के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. वहां अब तक 1 लाख 4 हजार 712 मौतें हुई हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां कुल 32,291 मौतें हुई हैं. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 28,170, चौथे नंबर पर दिल्ली है , जहां 24, 704 मौतें हुई हैं. पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश (21,516 मौतें), छठे नंबर पर पश्चिम बंगाल (16,555 मौतें), सातवें नंबर पर पंजाब (15,293 मौतें), आठवें नंबर पर छत्तीसगढ़ (13, 271 मौतें) नौवें नंबर पर आंध्र प्रदेश (11,696) और दसवें नंबर पर केरल है, जहां अब तक कुल 10, 485 मौतें हुई हैं.

वीडियो- बिहार में कोरोना से मौत के आंकड़ों में बड़े घालमेल का खुलासा

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया