"उसने ऐसा क्यों किया": ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान के ब्रेकअप के दावों पर बोले तुनिषा शर्मा के चाचा

तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को मुंबई के पास वसई में टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट के मेकअप रूम में मिला था. ये मेकअप रूप उसके ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान का था. शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वह 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तुनिषा शर्मा ने एलबम की शूट के दौरान सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाई थी.
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) की मौत के मामले में उसके ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) ने उम्र और धर्म की वजह से ब्रेकअप की बात मानी है. उसने बताया कि तुनिषा भी अलग होना चाहती थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा मर्डर केस भी उनका रिश्ता टूटने की वजह थी. शीजान का कहना है कि उस समय देश में चल रहे माहौल से वह परेशान था. हालांकि, तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने शीजान खान के बयान पर सवाल उठाया है. पवन शर्मा ने सवाल किया कि अगर उन्हें धर्म और उम्र की चिंता थी तो फिर उन्होंने यह सब क्यों किया? पवन शर्मा ने तुनिषा के साथ शीजान के ब्रेकअप पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'अगर ब्रेकअप हो गया तो दोनों रोज़ एक साथ लंच क्यों कर रहे थे? वो भी एक कमरे में अकेले... वो क्या था? अगर ब्रेकअप हुआ था, तो शीजान उसके साथ समय क्यों बिता रहा था?

तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को मुंबई के पास वसई में टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट के मेकअप रूम में मिला था. ये मेकअप रूप उसके ब्वॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान का था. शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वह 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

तुनिषा की मां ने कहा, 'शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया. उसके साथ रिलेशनशिप बनाया. शादी का वादा करके ब्रेकअप किया. उसका पहले किसी लड़की के साथ अफेयर था. इसके बाद भी उसने तुनिषा को अपने साथ इन्वॉल्व किया. तीन चार महीने उसको यूज किया.' वहीं, तुनिषा के अंकल पवन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले तुनिषा ने उन्हें फोन किया था. वह बहुत परेशान थी. पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. उसे चीट किया गया है.

Advertisement

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने एलबम की शूट के दौरान सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाई थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद शीजान ने कहा था कि जब वह शूट से वापस लौटा तो कमरा अंदर से बंद था. जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. तुनिषा बेसुध हालत में मिली. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

तुनिषा शर्मा ने सुसाइड करने से पहले Instagram पर शेयर किया था ये पोस्ट, देखें

बॉयफ्रेंड का दावा-तुनिषा शर्मा ने पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश, चाचा ने कहा- बिल्कुल नहीं वो तो...

Advertisement

3 बजे तुनिषा शर्मा ने ब्वॉयफ्रेंड शीजान के साथ किया लंच, 3:15 पर लगाई फांसी; आखिर क्या है 15 मिनट की मिस्ट्री?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast BREAKING: जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां, 4 की मौत, 24 घायल