चीन का भोंपू निकला DeepSeek? जब NDTV ने किया लाइव रियलिटी टेस्ट, VIDEO में देखिए

NDTV ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT और DeepSeek के आर्टिफिशियल प्लेटफॉर्म पर जाकर ये समझने की कोशिश की है कि इन दोनों के फीचर्स में क्या बुनियादी फर्क है? दोनों में से कौन सा कंज्यूमर के लिए फायदेमंद हैं. हमारे रियलिटी टेस्ट में एक बात निकलकर आई कि डीपसीक चीन सरकार का भोंपू ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डीपसीक  V3 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. लिआंग वेनफेंग की स्टार्टअप कंपनी ने इसे तैयार किया है. 
नई दिल्ली:

चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मॉडल डीपसीक (DeepSeek) की एंट्री से टेक वर्ल्ड में खलबली मची हुई है. बेहद लो-कॉस्टिंग वाले इस AI चैटबॉट को बाकी आर्टिफिशियल मॉडल का मुकाबला  ChatGPT, Gemini, Claude AI और मेटा AI जैसे प्लेटफॉर्म से हो रहा है.  दुनियाभर में इस AI मॉडल का फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में सवाल है कि DeepSeek AI में ऐसा क्या खास है, जो दूसरे चैटबॉट नहीं कर पाए. DeepSeek की खूबियां समझने के लिए ही NDTV ने चीन के इस AI मॉडल का लाइव रियलिटी टेस्ट किया है.

NDTV ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT और DeepSeek के आर्टिफिशियल प्लेटफॉर्म पर जाकर ये समझने की कोशिश की है कि इन दोनों के फीचर्स में क्या बुनियादी फर्क है? दोनों में से कौन सा कंज्यूमर के लिए फायदेमंद हैं. हमारे रियालिटी टेस्ट में एक बात निकलकर आई कि डीपसीक चीन सरकार का भोंपू ज्यादा है.

AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स

पहले डीपसीक को जानिए?
-डीपसीक  V3 एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. लिआंग वेनफेंग की स्टार्टअप कंपनी ने इसे तैयार किया है. 
-वेनफेंग AI और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में बैकग्राउंड वाले इंजीनियर हैं.
-इस कंपनी को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. कंपनी का हेडक्वॉर्टर हांगचो में है. 
-डीपसीक के लि वेनफेंग ने हेज फंड के जरिए निवेशक जुटाए थे. उन्होंने अमेरिका की सबसे बड़ी चिप मेकिंग कंपनी एनवीडिया ए100 चिप्स के ज़रिए एक स्टोर बनाया था. 
-कहा जा रहा है कि करीब 50 हजार चिप्स के कलेक्शन से उन्होंने डीपसीक को लॉन्च किया था. 


LIVE रियालिटी टेस्ट में क्या निकला?
-चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल डीपसीक और अमेरिका के चैटGPT मॉडल में कौन सबसे बेहतर है. इसे समझने के लिए सबसे पहले हमने ChatGPT के प्लेटफॉर्म पर रोमन में एक सवाल पूछा.
-ये सवाल था, "क्या डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनना अमेरिका और दुनिया के हित में है?"

फिर चीन ने की चालाकी, AI एप  DeepSeek पर अरुणाचल प्रदेश को लेकर दी ये जानकारी, इंडियन यूजर ने शेयर किया चैटबोट

Advertisement

ChatGPT ने क्या दिया जवाब?
-ChatGPT ने रोमन में पूछे गए सवाल का जवाब भी रोमन में दिया- "डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा प्रेसिडेंट बनना एक कंट्रोवर्सियल और कॉम्प्लेक्स सवाल है.  इसके जवाब में कई फैक्टर्स को कंसिडर करना जरूरी है." इसके बाद ChatGPT ने बताया कि ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने से अमेरिका पर क्या असर पड़ेगा. दुनिया के लिए भी इसकी क्या अहमियत है.

डीपसीक ने क्या दिया जवाब?
-चीन के डीपसीक से भी यही सवाल रोमन में पूछा गया. हैरान करने वाली बात है कि DeepSeek ने रोमन में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में दिया.
-DeepSeek ने कहा- "ये प्रश्न विचार-विमर्श और विभिन्न दृष्टिकोणों में निर्भर करता है. डोनाल्ड ट्रंप के फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के प्रभाव को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है. कुछ लोग मानते हैं कि उनकी नीतिया जैसे कि अमेरिका को प्राथमिकता देना व्यापार समझौतों पर पुनर्विचार अमेरिका और दुनिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. वहीं, उनकी विदेश नीतियां और आंतरिक नीतियां वैश्विक स्तर पर अस्थिरता पैदा कर सकती हैं.

Advertisement

डेढ़ मस्क और डेढ़ पाकिस्तान! चीनी AI उस्ताद ने अमेरिका को पहुंचा दिया इतना नुकसान

डीपसीक चीन सरकार का भोंपू कैसे?
-ChatGPT पर हमने दूसरा सवाल बीजिंग में 1989 में हुए स्टूडेंट मूवमेंट को लेकर सवाल किया था. ये सवाल भी रोमन में था. ChatGPT ने इसका लंबा सा जवाब दिया, लेकिन रोमन में ही.
-बीजिंग में 1979 में हुए स्टूडेंट मूवमेंट को लेकर यही सवाल हमने DeepSeek प्लेटफॉर्म पर भी पूछा. हमने पूछा- Tiananmen square per kya huya tha 1989 main?
-DeepSeek ने इसका जवाब अब इंग्लिश में दिया. उसने लिखा- Sorry, that's beyond my current scope. let's talk about something else. (माफ करें, यह मेरे वर्तमान दायरे से बाहर है. कुछ और बात करते हैं.) डीपसीक के इस जवाब से साफ है कि ये चीन की बोली बोलने वाला AI मॉडल है.

डीपसीक ऐप को कहा करें डाउनलोड?
चीन के डीपसीक ऐप को कंपनी की वेबसाइट से और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अमेरिका और UK में एपल ऐप स्टोर से डाउनलोडिंग के मामले में डीपसीक टॉप पर है. डाउनलोडिंग के मामले में इसने ओपन AI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

OpenAI, ChatGPT और Gemini से कितना अलग है चीन का Deepseek? इसे लेकर US में क्यों मची खलबली

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva
Topics mentioned in this article