बेंगलुरु भगदड़ के बाद #ArrestKohli क्यों कर रहा ट्रेंड? जानें सपोर्ट में उतरे फैंस की क्या दलील

बेंगलुरु भगदड़ के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग विराट कोहली के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. #ArrestKohli के तहत कई पोस्ट किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कई लोग कोहली के सपोर्ट में भी उतर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भगदड़ के बाद की यह तस्वीर, जिसमें कोहली सहित RCB के अन्य खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद थे.

Bengaluru Stampede: 17 साल के लंबे इंतजार के जब इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की चैंपियन बनी तो फैंस का उत्साह बेंगलुरु सहित पूरी दुनिया में देखा गया. RCB के स्टार प्लेयर विराट कोहली का फैंस बेस भी इसमें शामिल था. जीत वाली रात बेंगलुरु में आलम ऐसा था, मानो पूरे शहर में कोई बारात आई हो. जश्न का यह दौर जीत के अगले दिन शाम तक रहा. लेकिन अगले दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड के दौरान ऐसी भगदड़ मची कि 11 लोगों की मौत हो गई. करीब 50 लोग घायल हो गए.

इस घटना से बेंगलुरु की जीत का जश्न मातम में बदल गया. बेंगलुरु में मची भगदड़ के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुई. 

सोशल मीडिया पर #ArrestKohli करने लगा ट्रेंड

कई लोग इस भगदड़ के लिए विराट कोहली को भी दोषी मानते नजर आए. इन लोगों की मांग है कि कोहली को भी जांच के दायरे में लाया जाए. कोहली को भी गिरफ्तार किया जाए. बकायदा सोशल मीडिया पर एक #ArrestKohli ट्रेंड भी चलने लगा. इस हैशटैग के साथ कई लोग सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते नजर आए.

इनमें से कई लोग भगदड़ के दौरान कोहली के स्टेडियम में विक्ट्री स्पीच देने, फैंस को हाथ हिलाने, फ्लाइंग किस देने की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए उनके बतार्व पर सवाल उठाते नजर आए.

देखें #ArrestKohli के साथ लोगों ने क्या कुछ लिखा...

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे भी मिले, जो कोहली के सपोर्ट में खड़े नजर आए. कई लोग इस भगदड़ की तुलना कुंभ में मची भगदड़ से करते नजर आए. कुछ लोग बेंगलुरु भगदड़ के बाद कोहली को लेकर कुछ मीडिया चैनलों पर हो रही कवरेज से भी नाराज नजर आए. कुछ लोग कोहली को इस मामले में शामिल किए जाने को गलत बताया. 

देखें बेंगलुरु भगदड़ पर #ArrestKohli के खिलाफ किए लोगों के पोस्ट

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कोहली के खिलाफ शिकायत की निंदा की

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विराट कोहली पर हमें गर्व है. उन्होंने 18 साल तक कर्नाटक की टीम आरसीबी के लिए कड़ी मेहनत की. हर साल मेहनत करते रहे और आखिरकार इस साल उनकी मेहनत का फल मिला. पहली बार आईपीएल में आरसीबी ने खिताब जीता. लेकिन, सस्ती लोकप्रियता के लिए बेंगलुरु भगदड़ मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ऐसे शिकायतकर्ता को शर्म आनी चाहिए जो विराट कोहली के नाम पर सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं.

Advertisement

बेंगलुरु भगदड़ मामले में कोहली के खिलाफ किसने की शिकायत

6 जून को विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है. जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें - "मेरे पास कहने को शब्द नहीं..." चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission लगाए ये आरोप | Fake Voters