"मुझे रेस से बाहर क्यों रख रहे हैं",कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर NDTV से बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने NDTV से बातचीत में कहा कि आप मुझे इस रेस बाहर क्यों रख रहे हैं. खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह से पहले अशोक गहलोत और शशि थरूर भी इस पद के लिए खुदको दावेदार बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कई कांग्रेसी नेता इस पद के लिए खुदको रेस में बता रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने NDTV से बात करते हुए इस पद के लिए अपने नाम को भी शामिल किए जाने का इशारा किया है. उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा कि आप मुझे इस रेस बाहर क्यों रख रहे हैं. खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह से पहले अशोक गहलोत और शशि थरूर भी इस पद के लिए खुदको दावेदार बताया है. कांग्रेस ने इसी साल उदयपुर में हुए बैठक में "एक व्यक्ति एक पद" के नियम को लागू करने का तय किया था. लेकिन अशोक गहलोत ने एक साथ तीन जिम्मेदारियां निभाने की बात कहकर ये साफ कर दिया है कि वो राजस्थान सीएम पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

इस रेस में गांधी परिवार से किसी के ना होने को लेकर दिग्वजिय सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि ये कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी चिंता की बात नहीं है. जो भी इस चुनाव में लड़ना चाहता है, उसे अधिकार है कि वह यह चुनाव लड़ सकता है. और कोई यह चुनाव नहीं लड़ना चाहता तो उसे जोर-जबरदस्ती करके चुनाव नहीं लड़ाया जा सकता है. बता दें कि पिछले महीने दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष बनने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनने को लेकर मजबूर नहीं किया जा सकता है. अगर वह नहीं बनना चाहते हैं तो उन्हें जबरदस्ती तो नहीं बनाया जा सकता. इन सब के बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने पार्टी का अगला अध्यक्ष बनने से एक बार फिर मना कर दिया है. 

वहीं दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रात्रिभोज देने के बाद कल देर रात पार्टी विधायकों की एक मीटिंग की और उन्हें बताया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वो नहीं माने तो खुद नामांकन करेंगे.

Advertisement

बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि वो बुधवार को दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. फिर शाम में फ्लाइट से केरल जाएंगे, जहां राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने कहा कि वह वहां राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए अंतिम बार मनाने की कोशिश करेंगे, अगर वो नहीं माने तो खुद दिल्ली आकर नामांकन करेंगे. गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा, वैसा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results: Jharkhand में NDA पस्त? वही Maharashtra में महायुति की 'महाजीत'