कौन है वो हमलावर नरेन सिंह, जिसने स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पर चलाई गोली 

सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नरेन सिंह का संबंध बब्बर खालसा भी रह चुका है. इतना ही वह बुड़ैल जेल ब्रेक मामले में भी आरोपी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले हमलावर कर रहा है बब्बर खालसा से संबंध
अमृतसर:

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले हमलावर को पकड़ लिया गया है. उसकी पहचान नरेन सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नरेन सिंह, जफरबाल ग्रुप आतंकी संगठन से जुड़ा है. हमलावर नरेन सिंह बब्बर खालसा से भी जुड़ा बताया जाता है.आपको बता दें कि इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं. सुखबीर सिंह पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ड्यूटी (उन्हें ड्यूटी देने की सजा मिली थी) दे रहे थे.  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेन सिंह, गुरदासपुर जिले के चौरा गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम चनन सिंह बताया जाता है. 

चंडीगढ़ पुलिस ने पहले दो बार किया है गिरफ्तार

नरेन सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने दो बार पहले भी गिरफ्तार किया गया था. साथ ही साथ नरेन सिंह बुड़ैल जेल ब्रेक मामले में भी एक आरोपी रहा है. वो पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है. 

पुलिस ने पहले ही बनाया हुआ था सुरक्षा घेरा

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की भनक पहले ही लग चुकी थी कि सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया जा सकता है.यही वजह थी कि जब सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर अपनी सजा के तहत ड्यूटी दे रहे थे तो उस दौरान उनके आसपास सादे कपड़ों में पुलिस वाले भी तैनात थे. सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर हर संभावित हमले पर थी. और हुआ भी कुछ वैसा ही. हालांकि, पुलिस की चुस्ती की वजह से आरोपी हमलावर को समय रहते पकड़ लिया गया. 

Advertisement

आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar