अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Case) से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज शुक्रवार को सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार किया है. सुशांत के करीबी दोस्त पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. जब सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे तब फ्लैट में मौजूद चार लोगों में पिठानी भी शामिल थे. सुशांत सिंह की मौत के मामले में मुंबई पुलिस और सीबीआई कई बार सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुकी है. आइये आपको बताते हैं कौन हैं सिद्धार्थ पिठानी?
सिद्धार्थ पिठानी खुद को एक अभिनेता और फिल्म निर्माता कहते हैं. वह कथित तौर पर अप्रैल 2019 और जून 2020 के बीच सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहे, और उनके 'क्रिएटिव मैनेजर' के रूप में भी काम करने की बात कही. सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत के अंतिम क्षणों के बारे में विभिन्न न्यूज चैनलों को बताया था. जांच एजेंसियों ने सिद्धार्थ पिठानी से उनके खाते को लेकर पूछताछ भी की थी. पिठानी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर उनके पैसे खर्च करने का भी आरोप लगाया था. सुशांत सिंह की मौत से जुड़े पिठानी के दावों ने मीडिया जगत में खलबली मचा दी थी और कई अटकलों को भी जन्म दे दिया था.
स्नेहा उल्लाल का ब्राइडल फोटोशूट वायरल, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या राय की 'कॉपी'...
पिठानी ने सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज की एक सीरीज़ भी शेयर की थी. मैसेज संकेत दे रहे थे कि अभिनेता का परिवार उसके आसपास के लोगों से परेशान था. पिठानी ने दावा किया कि परिवार ने उन्हें मैसेज इसलिए भेजे क्योंकि वे सीधे सुशांत तक नहीं पहुंच पा रहे थे.
सुशांत की मौत के बाद एक भावुक पोस्ट में पिठानी ने कहा था, "एक भाई, एक दोस्त, एक शिक्षक और एक संरक्षक. मुझे यकीन है कि आप अभी एंड्रोमेडा आकाशगंगा के आसपास कहीं हैं. ब्रह्मांड में वापस सुरक्षित यात्रा करें. रेस्ट इन पीस सुशांत सर, बुद्धा आपको याद करते हैं (एसआईसी)."
मुंबई पुलिस ने पहले कहा था कि पिठानी को पता था कि सुशांत सिंह राजपूत की डिप्रेशन की दवा चल रही थी और उन्होंने अपनी मौत से ठीक पहले के दिनों में दवा लेना बंद कर दिया था.
मुंबई पुलिस, पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के रसोइयां नीरज सिंह और उनके घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत को मुंबई के फ्लैट में सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई थी.
Tiger Shroff के स्टंट वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम, सेलेब्स बोले- तुम तो कमाल हो यार...
पिछले साल अगस्त में, प्रवर्तन निदेशालय ने भी पिठानी और दिवंगत अभिनेता के बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से कथित तौर पर उनकी मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के तहत सामने आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोइक सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है. रिया चक्रवर्ती के फोन पर कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने की ओर इशारा करने वाले मैसेज मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जांच शुरू की थी.