क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए कब है दोनों की सगाई

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज जल्द ही सगाई करने वाले हैं. दोनों ने अपना नाम बनाया है. एक स्टार क्रिकेटर तो दूसरा सांसद. ऐसे में जानिए दोनों में से अभी अमीर कौन है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL के सिक्सर किंग रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज ने एक साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून 2025 को लखनऊ के एक 7-स्टार होटल में होने जा रही है. इसके बाद दोनों 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंकू सिंह और उनकी पत्नी प्रिया सरोज में से ज्यादा अमीर कौन हैं? ज्यादा दौलत किसके पास है? 

रिंकू सिंह की कितनी कमाई

रिंकू सिंह की जैसी बैटिंग, वैसी कमाई. साल 2024 आया, तो ये केकेआर और टी20 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया. यही वो साल रहा, जब उनकी मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात हुई. और यही वो साल रहा, जब KKR ने उन्हें  सालाना 13 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम पर रिटेन किया. वो नाइट राइडर्स के सबसे बड़े रिटनेर रहे. इससे पहले तक रिंकू साल 2022 से लेकर 2024 तक हर साल सिर्फ 55 लाख रुपये ही फीस पा रहे थे, लेकिन मेगा नीलामी के बाद अब रिंकू की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ से बढ़कर सालाना करीब 18 करोड़ रुपये पहुंच गई और इसने रिंकू की प्रति महीने की कमाई में भी कई गुना इजाफा कर दिया. 

रिंकू सिंह की कितनी संपत्ति

इस साल BCCI ने रिंकू को सी कैटेगिरी के कॉन्ट्रैक्ट में रखा. इसके तहत उन्हें एक करोड़ रुपये फीस मिली. मतलब आठ लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा वो यहां से कमाते हैं. इसके साथ ही रिंकू कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. वह एमआरएफ सहित पांच बड़ी कंपियनों का प्रचार प्रसार करते हैं और इससे उन्हें हर साल करीब 50-60 लाख रुपये फीस के रूप मिलते हैं. मतलब करीब तीन करोड़ रुपये उन्हें हर साल विज्ञापनों से मिलते हैं. कुल मिलाकर सभी सोर्स से रिंकू सिंह को फिलहाल करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. ऐसे में वो हर महीने करीब 1.50 करोड़ रुपये कमा रहे हैं और इस कमाई से उन्होंने पिछले साल ही तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का आलीशान मकान, 3 एकड़ कृषि भूमि और कुछ गाड़ियां भी खरीदीं. 

प्रिया सरोज की संपत्ति और कमाई

26 साल की प्रिया सरोज 2024 में मछलीशहर से सांसद बनीं. उनकी कुल संपत्ति ₹11.25 लाख है, जिसमें अधिकांश राशि बैंक जमा में है. उनके पास कोई कार या घर नहीं है, और उनके पास केवल 5 ग्राम सोना है. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार सांसद रह चुके हैं.  उनकी कुल संपत्ति ₹6.55 करोड़ है, जिसमें बैंक जमा, एलआईसी पॉलिसी और वाहन शामिल हैं. 

संपत्ति की तुलना 

रिंकू सिंह की संपत्ति 18 करोड़ रुपये के करीब है, जबकि प्रिया सरोज की संपत्ति ₹11.25 लाख है. इस तुलना से स्पष्ट है कि रिंकू सिंह आर्थिक रूप से ज्यादा संपन्न हैं. हालांकि रिंकू सिंह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जबकि उनकी मंगतेर एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon