कौन है ये मौलाना, जिसका वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लगा दिए दो Question Mark

एलन मस्क सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक मौलाना का वीडियो शेयर करते हुए दो प्रश्नवाचक चिह्न लगाए हैं. जानें पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो Ian Miles Cheong नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने कैप्शन में सिर्फ दो क्वेश्चन मार्क लगाए हैं. मस्क के इस पोस्ट को 20 हजार से अधिक लोगों ने रि-पोस्ट किया है. 11 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं 99 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर एलन मस्क ने जिस ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो पोस्ट किया, वो उस वीडियो में कह क्या रहे हैं?

दरअसल मस्क के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहे इस्लामिक स्कॉलर का नाम अबू वलीद (Abu Waleed) है. वलीद अपने वीडियो बयान के जरिए यह सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि क्या इस्लाम के सभी सदस्यों में समानता जैसी कोई चीज है? क्या विश्वास की कोई समानता है? कोई भी सुन्नी मुस्लिम, सहीह मुस्लिम (Sahih Muslim) या सहीह बुखारी के खिलाफ बहस नहीं करता.

इसके बाद अबू वलीद कई इस्लामिक धर्मगुरुओं की कही बात को कोट करते हैं. फिर इस्लाम के अलग-अलग धरों में फैली असमानता पर बात करते हैं.

Advertisement

हालांकि मस्क ने जिस Ian Miles Cheong नामक यूजर का पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "ब्रिटेन में गैर-मुसलमानों के लिए सख्त कानून लागू करना और उनका धर्म परिवर्तन करना जरूरी है."

Advertisement

इस्लामिक स्कॉलर अबू वलीद के इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कई और लोगों ने भी शेयर किया है. इस पोस्ट को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP President News: अगला BJP अध्यक्ष कौन? इन नामों पर हो रही है चर्चा | JP Nadda | PM Modi
Topics mentioned in this article