हर्षिता और संभव एक ही कॉलेज से पढ़े हैं और दोनों ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी संभव जैन के साथ हुई. शादी समारोह दिल्ली के एक बड़े और शानदार होटल में आयोजित किया गया. शादी से पहले गुरुवार रात एक म्यूजिकल प्रोग्राम भी हुआ, जिसमें केजरीवाल, उनकी पत्नी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पत्नी ने डांस किया. इस शादी में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था, लेकिन शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. हर्षिता और संभव का वेलकम फंक्शन (रिसेप्शन) 20 अप्रैल को होगा, जहां कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी.
जानकारी के अनुसार, हर्षिता और संभव जैन के रिसेप्शन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है और उनके पति संभव जैन ने भी दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है. हाल ही में हर्षिता और संभव ने एक स्टार्टअप शुरू किया है. अभी संभव जैन एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं.
कौन हैं संभव जैन
अरविंद केजरीवाल के दामाद का नाम संभव जैन है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है और अभी एक प्रसिद्ध कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी हर्षिता के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप 'Intract' खोला है. यह इस बात का संकेत है कि उनके रिश्ते में गहरी समझ और सहयोग है. संभव ने बताया कि अपने स्टार्टअप शुरू करने से पहले वह बड़ी कंपनी 'ब्लैकस्टोन' में भी काम कर चुके हैं.
एक ही कॉलेज से पढ़े हैं दोनों
हर्षिता और संभव एक ही कॉलेज से पढ़े हैं और दोनों ने IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग की है. कॉलेज में उनकी दोस्ती बहुत गहरी हो गई और अब उन्होंने शादी कर ली है. उनकी सगाई 17 अप्रैल को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई और 18 अप्रैल को शादी हुई. इस खास मौके पर सिर्फ करीबी लोग ही आए थे.