हरियाणा में कहां हुई चूक...राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने चुनाव में मिली हार को लेकर की बैठक

हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही है. बात अगर क्षेत्रीय पार्टियों की की जाए तो इस चुनाव में उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरियाणा चुनाव में मिली हार पर राहुल गांधी ने बुलाई अहम बैठक
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के कारणों पर गुरुवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों व प्रभारी के साथ समीक्षा की. खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग' पर हुई इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, इस चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कोषाध्यक्ष अजय माकन व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो अन्य पदाधिकारी थे. प्रभारी दीपक बाबरिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से अस्वस्थ हैं.

बैठक के बाद अजय माकन ने मीडिया से कहा कि ‘इस बैठक में हरियाणा के चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई. आप लोग (मीडिया) भी इस बात को मानते होंगे कि नतीजे अप्रत्याशित थे. एग्जिट पोल और असल नतीजों में जमीन और आसमान का फर्क था. अलग अलग कारण क्या हो सकते हैं, इस पर चर्चा की गई. उनका कहना था कि आगे के कदमों की जानकारी बाद में दी जाएगी.

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा के नहीं शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा कि जिनको बुलाया गया था, वो सभी आए थे.कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़ी शिकायतों के बारे में बुधवार को निर्वाचन आयोग को अवगत कराया था और इनकी जांच की मांग की थी.

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से यह आग्रह भी किया था कि उन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को जांच पूरी होने तक सील करके सुरक्षित रखा जाए, जिनको लेकर सवाल उठे हैं. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित' और ‘लोक भावना के खिलाफ' करार देते हुए मंगलवार को कहा था कि इस जनादेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि राज्य में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार' हुई है।

Advertisement

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया था कि कई विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम को लेकर शिकायतें आई हैं तथा जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है. इसी साल जून में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच हुई पहली बड़ी सीधी लड़ाई में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 48 सीट पर जीत दर्ज की जबकि 2019 में उसे 41 सीट मिली थी। कांग्रेस को 37 सीट पर संतोष करना पड़ा।
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Parliament Debate: Shashi Tharoor के बाद Manish Tewari के बदले बोल? | Congress