जब-जब कांग्रेस पार्टी में चढ़ावा चढ़ता है तब-तब बंदा हटता है : अशोक तंवर

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डा अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली मॉडल के आधार पर हरियाणा में भी 'आप' की सरकार बनेगी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर (फाइल फोटो).
जींद (हरियाणा):

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डा अशोक तंवर ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विकास, सुशासन, सशक्तिकरण और सौहार्द का मॉडल आज पूरे देश का मॉडल बन चुका है और इसी मॉडल के आधार पर हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी.

तंवर सफीदों में आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी एक बड़ा विकल्प बनकर उभरेगी.

जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए रविवार को ऐतिहासिक भूमि कुरुक्षेत्र में ‘‘अब बदलेगा हरियाणा'' नामक महारैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसे पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को पार्टी के चुनावचिह्न पर लड़ेगी और इन चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए बड़े स्तर पर सर्वे का काम जारी है और आगामी दो या तीन दिन में पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में चंहुओर गंदगी मची हुई है तथा निष्ठावान, संघर्षशील व ईमानदार नेताओं की लगातार अनदेखी करके उनकी राजनीतिक हत्या की जा रही है.

उन्होंने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से हटाने के सवाल पर कहा, ‘‘नोटों के बक्से के सामने मुझे व कुमारी शैलजा को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया गया.''

Advertisement

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘जब-जब कांग्रेस पार्टी में चढ़ावा चढ़ता है तब-तब बंदा हटता है, लेकिन जनता व भगवान सब कुछ देख रहा है. एक दिन इन बेईमान लोगों को नतीजे भुगतने होंगे.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में जी-20 नाम का एक गिरोह मोदी के इशारे पर काम करता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में 90 विधानसभा और 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और झाड़ू सबकुछ साफ करके रख देगी.

उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के दोबारा से जेल जाने पर कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन कानून को भी कुछ ना कुछ रहमदिली अवश्य दिखानी चाहिए थी, क्योंकि ओमप्रकाश चौटाला करीब 90 साल के हो चुके हैं और उन्हें इस प्रकार से सजा दिया जाना कहीं ना कहीं अनुचित सा लगता है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article