"आप दहाड़ते हैं, तो कांप जाते हैं आतंक के आका..." : जब कच्छ में सैनिकों के साथ दीवाली मनाते हुए गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गम और चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती स्थान कच्छ के सर क्रीक पर तैनात सैनिकों को उत्सव की खुशियां दीं. सर क्रीक के पास लक्की नाला में समारोह में भाग लेने के दौरान उन्हें जवानों को मिठाई खिलाते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कच्छ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाने की अपनी परंपरा इस वर्ष भी जारी रखी. उन्होंने गुरुवार को गुजरात के कच्छ के सर क्रीक क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्मियों के साथ रोशनी का त्योहार मनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्गम और चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती स्थान पर तैनात सैनिकों को उत्सव की खुशियां दीं. सर क्रीक के पास लक्की नाला में समारोह में भाग लेने के दौरान उन्हें जवानों को मिठाई खिलाते हुए देखा गया. यह क्षेत्र पाकिस्तान के साथ क्रीक सीमा की शुरुआत को चिह्नित करता है. दलदली क्षेत्र के लिए मशहूर यह इलाका पेट्रोल ऑपरेशन के लिए बड़ी चुनौतियां पेश करता है. इस पर बीएसएफ की सतर्क निगरानी रहती है. सर क्रीक, भारत और पाकिस्तान के बीच 96 किलोमीटर लंबा विवादित सीमा क्षेत्र है. इस इलाके को आमतौर पर पाकिस्तान से ड्रग तस्करों और आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों का केंद्र बिंदु माना जाता है. सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

  1. जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपने नापाक मंसूबों का अंत दिखायी देता है.
  2. भारत अपनी सीमा के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकता, इसलिए हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के साथ जुड़ी हुई हैं.
  3. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है.
  4. भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है.
  5. हम देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत में विश्वास करते हैं.
  6. आज भारत में अपनी सबमरीन बनाई जा रही है. आज हमारा तेजस फाइटर प्लेन वायु सेना की ताकत बन रहा है. 
  7. पहले भारत की पहचान हथियार मंगाने वाले देश की थी. आज भारत दुनिया के कितने ही देशों को डिफेंस उपकरण निर्यात कर रहा है.
  8. आपकी ये अटल इच्छाशक्ति, आपका ये अथाह शौर्य, पराक्रम की पराकाष्ठा... देश जब आपको देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखाई देती है.
  9. दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और दुश्मन जब आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है. जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं.
  10. आप सीमा पर हैं तो देश के सभी लोग सुरक्षित हैं और रात में सुकून से सो पा रहे हैं. पूरा देश आपकी ताक़त पर विश्वास करता है.
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!