...जब संसद सदस्य की शपथ लेने के बाद दस्तखत करना भूल गए राहुल गांधी, राजनाथ सिंह ने दिलाई याद

17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का सत्र सोमवार से शुरू हो गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली, हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस दौरान संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ लेने के बाद संसद रजिस्टर में दस्तखत करना भूल गए थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
17वीं लोकसभा का सत्र सोमवार से हुआ शुरू
राहुल गांधी ने ली संसद सदस्य के तौर पर शपथ
शपथ के बाद संसद रजिस्टर में दस्तखत करना भूल गए राहुल
नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस दौरान संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए. शपथ लेने के बाद जब वह अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद उन्होंने संसद रजिस्टर पर दस्तखत किए. राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को उनकी परंपरागत सीट अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि राहुल गांधी चौथी बार सांसद चुने गए हैं. 

मोदी सरकार के मंत्री ने संसद में पूछा- कहां हैं राहुल गांधी? कांग्रेस अध्यक्ष ने Tweet कर कही यह बात...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लंच टाइम के बाद सदन में आए थे और उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली. इसके बाद जब वह अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब उन्हें संसद रजिस्टर पर सिग्नेचर करने की बात याद दिलाई गई. इसके बाद उन्होंने दस्तखत किया और फिर अपनी जगह पर जाकर बैठ गए.  

Advertisement

Advertisement

शपथ से कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट भी किया था. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, 'लोकसभा के सदस्य के रूप में मेरा लगातार चौथा कार्यकाल आज से शुरू हो रहा है. केरल के वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं आज दोपहर शपथ लेकर संसद में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगा. मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और निष्ठा रखूंगा.  

Advertisement

संसद में PM मोदी के शपथ लेने के बाद मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस से पूछा- कहां हैं राहुल गांधी?

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आए थे. वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुन: निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे. शपथ लेने के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया था तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया.

Video: 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में PM मोदी ने ली सांसद के रूप में शपथ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India