यह सदन की संपत्ति है, इसको मत तोड़ो... ऐसा क्‍या हुआ जब स्‍पीकर ने राहुल को टोका

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुछ ज्यादा ही जोश में नजर आए. उन्होंने जवाब देते हुए बेंच को जोर से ठोका डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने सरकार को कड़े सवाल उठाए.
  • राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर को लंच पर बुलाने की आलोचना की.
  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के जनरल के निमंत्रण पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

लोकसभा में होने वाली बहस में अक्‍सर अध्‍यक्ष ओम बिड़ला और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बीच हल्‍के-फुल्‍के पल देखने को मिलते हैं. एक ऐसा ही पल मंगलवार को भी आया. राहुल गांधी जो विपक्ष के नेता भी हैं, वह ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार को घेरा. राहुल गांधी पूरे जोश में थे और इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब स्‍पीकर ओम बिड़ला ने उन्‍हें अपने ही अंदाज में टोका. 

राहुल ने तुरंत मांगी माफी 

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुछ ज्यादा ही जोश में नजर आए. उन्होंने जवाब देते हुए बेंच को जोर से ठोका तो, लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें यह कहते हुए टोका कि यह सदन की संपत्ति है, इसका ख्याल रखें. इस पर राहुल गांधी ने भी तुरंत माफी मांग ली. वार-पलटवार के इस सिलसिले में थोड़ी देर के लिए सदन में ठहाके गूंज गए. 

राहुल का 'जोशीला' सवाल 

राहुल गांधी ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑपरेशन सिंदूर पर कड़े सवाल पूछे. इसी समय उन्‍होंने उस मौके का जिक्र भी किया जब पाकिस्‍तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने लंच पर इनवाइट किया था. राहुल ने कहा, 'मुनीर वहां बैठे हैं और हमारे प्रधानमंत्री वहां नहीं जा सकते हैं. ट्रंप हर प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं और वह उस शख्‍स को इनवाइट कर रहे हैं जिसने भारत में आतंकवाद फैलाया है.' 

इसके बाद राहुल ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री ने एक भी शब्‍द नहीं कहा और यह भी नहीं पूछा कि आखिर ट्रंप मुनीर को कैसे इनवाइट कर सकते हैं.' जैसे ही राहुल यह कहते हैं वह जोर से अपना हाथ टेबल पर मारते हैं. इस पर स्‍पीकर उन्‍हें बीच में ही टोकते हैं और कहते हैं, 'माननीय सदस्‍य, यह सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ा.' इस पर राहुल भी 'सॉरी' कहकर उन्‍हें जवाब देते हैं.