पत्रकार ने पूछा हेलमेट क्यों नहीं पहनी, तो भड़क गया पुलिसवाला, करने लगा गाली-गलौज और मारपीट

ANI से बात करते हुए, पत्रकार जयंत देबनाथ ने कहा, "एक बाइक पर दो पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, मेरा एकमात्र दोष यह था कि मैंने उनसे सवाल किया कि यह आम जनता को क्या संदेश देगा? इस पर वो भड़क गए और मुझे गालियां दीं, दिन-दहाड़े मेरे साथ मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
गुवाहाटी:

असम (Assam) के बासुगांव में सोमवार को जब एक पत्रकार ने बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मियों से हेलमेट नहीं पहनने पर सवाल पूछ लिया तो वह भड़क उठे और पत्रकार के साथ बदसलूकी करने लगे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ FIR दर्ज की है. घटना असम के चिरांग जिले की है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार जयंत देबनाथ को दो पुलिसकर्मियों द्वारा पीटा जा रहा है. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा है. वीडियो में दिख रहा है कि पिटाई के बाद पुलिसवाले देबनाथ को पुलिस जीप में बैठाने के लिए और पुलिस वालों को बुलाते हैं.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, पत्रकार जयंत देबनाथ ने कहा, "एक बाइक पर दो पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, मेरा एकमात्र दोष यह था कि मैंने उनसे सवाल किया कि यह आम जनता को क्या संदेश देगा? इस पर वो भड़क गए और मुझे गालियां दीं, दिन-दहाड़े मेरे साथ मारपीट की. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं पत्रकार हूं तो वे और भड़क गए."

असम: मदरसों को स्कूलों में बदलने को लेकर हाई कोर्ट ने दी हरी झंडी, 13 लोगों की याचिका खारिज

देबनाथ ने कहा, "असम में पुलिस को खुली छूट दी गई है और वे इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. मैं असम सरकार से कहना चाहता हूं कि आप कानून बनाते हैं और आपके अपने लोग उन्हें तोड़ते हैं. मैंने सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. अगर घटना रात में होती, तो वे शायद मुझे गोली मार देते. मैं पुलिस के व्यवहार से स्तब्ध हूं."

इस बीच, चिरांग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लाबा क्र डेका ने सुनिश्चित किया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, "जयंत देबनाथ द्वारा दो कांस्टेबलों के खिलाफ प्राथमिकी के आधार पर, हम मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. हमने दो कांस्टेबलों को 'बंद' कर रखा है." मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल
Topics mentioned in this article