जब झारखंड में हथिनी के बच्चे को जन्म देने के लिए ट्रेन हुई दो घंटे लेट, देखें वीडियो 

झारखंड में जहां पर एक ट्रेन दो घंटे तक रेलवे ट्रैक के पास एक हथिनी के बच्चे के जन्म का इंतजार करती रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड में एक ट्रेन दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर एक हथिनी के बच्चे के जन्म का इंतजार करती रही, जिससे ट्रेन की देरी हुई.
  • पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्रेन ड्राइवर और रेलवे अधिकारियों की तारीफ करते हुए इस घटना का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया.
  • रेलवे और पर्यावरण मंत्रालय ने देश में तीन हजार पांच सौ किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वेक्षण कर सौ दस संवेदनशील स्थानों की पहचान की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची:

यूं तो भारत में ट्रेन का लेट होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जब ट्रेन लेट हुई तो उसकी वजह काफी अलग और खास थी. इस बार हाथिनी की डि‍लीवरी ने ट्रेन को रुकने पर मजबूर कर दिया. मामला झारखंड का है जहां पर एक ट्रेन दो घंटे तक रेलवे ट्रैक के पास एक हथिनी के बच्चे के जन्म का इंतजार करती रही. यह घटना खास है क्‍योंकि यह मनुष्यों और जानवरों के बीच 'सौहार्दपूर्ण' सह-अस्तित्व का प्रतीक भी बन गई है. 

पर्यावरण मंत्री ने शेयर किया वीडियो 

पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने ड्राइवर और रेलवे अधिकारियों की तारीफ की है. उन्‍होंने एक्‍स पर इसका वीडियो शेयर भी किया. उन्‍होंने लिखा कि ट्रेन ऑपरेटर ने धैर्यपूर्वक दो घंटे तक इंतजार किया और जब हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया, तो वह 'खुशी-खुशी आगे बढ़ गई'. यादव ने कहा कि रेलवे और पर्यावरण मंत्रालय ने देश में 3,500 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वेक्षण करने के बाद 110 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है. मंत्री ने कहा, 'इन प्रयासों के इतने सुखद परिणाम देखना सुखद है.' 

कहां हुआ यह वाकया  

यादव ने झारखंड के वन विभाग की भी तारीफ की है जिन्होंने हाथी के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और उसे पहले अपने बच्‍चे को जन्म देने दिया. बताया जा रहा है कि दिल को छू लेने वाली यह घटना बरकाकाना और हजारीबाग रेलवे स्टेशन के बीच एक जंगल में हुई. इस रेलवे लाइन का ज्‍यादातर प्रयोग माल ढुलाई के लिए होता है. इसलिए दो घंटे की देरी से किसी यात्री पर कोई असर नहीं पड़ा. 

क्‍या थी पूरी घटना 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना करीब दो हफ्ते पहले सुबह लगभग 3 बजे की है. उस जब इलाके की निगरानी कर रहे वन अधिकारियों ने पटरियों पर एक हथिनी को देखा. जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि हथिनी को लेबर पेन हो रहे हैं और बच्चे को जन्म देने के लिए पटरियों पर लेटी हुई है. विशालकाय हाथी और उसके बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित वन अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर निर्धारित ट्रेन को रोकने का अनुरोध किया. फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Helium Gas से खुदकुशी करने वाले युवक का सुसाइड नोट झकझोर देगा | Dheeraj Kansal
Topics mentioned in this article